newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adipurush: आदिपुरुष में रावण पर जारी विवाद के बीच अब पोस्टर चोरी करने का आरोप, स्टूडियो ने दावा करते हुए कहा- शर्म करो…

Adipurush: कई राजनीतिक दलों की तरफ से भी इसपर गुस्सा जताते हुए इसपर बैन का मांग की गई है। पहले से ही इन विवादों में घिरी साउथ स्टार प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष एक और विवाद में घिर गई है। आरोप है कि आदिपुरुष का पोस्टर चुराया गया है।

नई दिल्ली। साउथ स्टार प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म आदिपुरुष की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। फिल्म को लेकर सर्व ब्राह्मण महासभा की तरफ से रामायण का इस्लामीकरण करने का आरोप लगाकर फिल्म के निर्देशक ओम राउत को लीगल नोटिस भेजा गया है साथ ही महासभा ने ये भी चेतावनी दी है कि अगर आपत्ति के बाद भी 7 दिनों के अंदर फिल्म के इन विवादित दृश्यों को नहीं हटाया जाता है तो फिर वो उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करेंगे। सर्व ब्राह्मण महासभा ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोग इसके खिलाफ अपनी नाराजगी जता रहे हैं। कई राजनीतिक दलों की तरफ से भी इसपर गुस्सा जताते हुए इसपर बैन का मांग की गई है। पहले से ही इन विवादों में घिरी साउथ स्टार प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष एक और विवाद में घिर गई है। आरोप है कि आदिपुरुष का पोस्टर चुराया गया है।

adipurush charecters

हाल ही में रिलीज हुआ था फिल्म का टीजर

अभी कुछ समय पहले ही फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज हुआ था। इस टीजर के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों का इसे लेकर गुस्सा देखने को मिला था। लोग टीजर में सैफ अली खान को लेकर भी गुस्सा जता रहे थे। बता दें, फिल्म में सैफ अली खान लंकापति रावण का किरदार निभा रहे हैं लेकिन फिल्म से सैफ का जो लुक सामने आया उसमें वो लंगा पति रावण तो नहीं बल्कि अलाउद्दीन खिलजी जरूर लग रहे थे। सैफ अली खान के इस लुक को देखने के बाद से ही फिल्म विवादों में घिर गई थी। इसके अलावा भी टीजर में दिखाई गई चीजों लोगों को रास नहीं आई थी।

चुराया गया है आदिपुरुष का पोस्टर

अब जो ताजा विवाद साउथ स्टार प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म आदिपुरुष से जुड़ा है वो ये है कि एनिमेशन स्टूडियो वानरसेना ने ये दावा किया है कि आदिपुरुष का जो पोस्टर जारी हुआ है वो चोरी का है। एनिमेशन स्टूडियो वानरसेना ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरों का एक कोलाज बनाकर शेयर किया है जिसमें एक तरफ आदिपुरुष का पोस्टर है। तो वहीं, दूसरी तरफ भगवान शिव का पोस्टर नजर आ रहा है। इस कोलाज को शेयर करते हुए स्टूडियो ने लिखा है, “टी सीरीज फिल्म्स, कितने शर्म की बात है। आपको ओरिजनल क्रिएटर को टैग करना चाहिए था, जिसने यह बनाया है।”

Adipurush

आपको बता दें, वानरसेना एनीमेशन स्टूडियो के आर्टिस्ट विवेक राम ने LinkedIn पर भी फिल्म मेकर्स पर आरोपों की बौछार करते हुए कहा कि आदिपुरुष का जो पोस्टर जारी किया गया है उसे हमारे भगवान शिव का पोस्टर की नकल करके बनाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि अगर फिल्म मेकर्स ने उनके आर्टवर्क को इस्तेमाल किया है तो उन्हें ओरिजनल क्रिएटर को टैग करना चाहिए था। विवादों में घिरी फिल्म आदिपुरुष में साउथ सुपरस्टार प्रभास, एक्ट्रेस कृति सेनन और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म अगले साल 2023 में 12 जनवरी को सिनेमा घरों में उतरेगी। फिल्म को हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में लोगों के लिए रिलीज किया जाएगा। अब देखना ये होगा कि रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी ये फिल्म पर्दे पर कैसा कमाल दिखाती है।