newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shahrukh Khan Car: रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज एडिशन के मालिक हैं शाहरुख खान, जानिए भारत में कौन-कौन करता है इस लग्जरी गाड़ी की सवारी

Shahrukh Khan Super Luxury Car: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के पास भी रोल्स रॉयस कलिनन है, हालांकि वो शाहरुख खान के एडिशन से कमतर है। शाहरुख खान की कार का मॉडल अपग्रेट है।रोल्स रॉयस कलिनन की कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये हैं

नई दिल्ली।बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पसंद सबसे अनोखी और अलग होती है। बात चाहें फिल्मों की हो या लग्जरी कारों की…एक्टर हर चीज में आगे रहते हैं। हाल ही में शाहरुख को अपनी फेवरेट और लग्जरी कार रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज एडिशन में देखा गया। एक्टर की इस कार की कीमत सुनकर आप हिल जाएंगे क्योंकि इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये है। एक्टर ने इस कार को पठान की सक्सेस के बाद खरीदा था और खुद को गिफ्ट दी थी। इस लग्जरी कार के फीचर्स बेहतरीन है लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में इस एडिशन वाली कार बहुत चुनिंदा लोगों के पास हैं। तो चलिए जानते है कि शाहरुख के अलावा कौन इस लग्जरी कार की सवारी करता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


भारत में सिर्फ तीन लोगों के पास रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज एडिशन

शाहरुख खान के अलावा रोल्स रॉयस कलिनन कार मुकेश अंबानी के पास है। जिसकी कीमत 9-10 करोड़ के बीच है। अंबानी के पास रोल्स रॉयस के कई और अलग-अलग मॉडल की कार्स मौजूद है। उन्हें पहले से ही विदेशी कारों का शौक हैं। उनके पास रोल्स रॉयल के फैंटम और घोस्ट मॉडल की कार्स पहले से मौजूद हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mukesh Ambani (@mukeshambani.offical)


हैदराबाद के एक बिजनेसमैन नसीर खान भी महंगी कार्स का कलेक्शन रखते हैं। उनके पास भी अंबानी और शाहरुख खान जैसा  रोल्स रॉयस कलिनन का सेम मॉडल है। इसकी कीमत भी 10 करोड़ रुपये हैं। ये कार कई लग्जरी सुविधा के साथ आती है। बता दें कि रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज 6.75-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 पेट्रोल इंजन से चलती है जो 600 bhp और 900 Nm का पीक टॉर्क देता है। इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है।

बॉलीवुड में कई स्टार्स के पास है इस ब्रांड की अलग-अलग कार

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के पास भी रोल्स रॉयस कलिनन है, हालांकि वो शाहरुख खान के एडिशन से कमतर है। शाहरुख खान की कार का मॉडल अपग्रेट है।रोल्स रॉयस कलिनन की कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये हैं जबकि शाहरुख की कार 10 करोड़ की है। हालांकि दोनों रोल्स रॉयस कलिनन का हिस्सा हैं।

अजय देवगन के पास भी रोल्स रॉयस कलिनन है, जिसकी कीमत 8.8 करोड़ रुपये हैं।  एक्टर काफी समय से पहले इस कार को खरीदा था..।