newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Box Office Collection: ‘रॉकी भाई’ के आगे फीकी पड़ी थलापति विजय की बीस्ट, जानिए दोनों का कुल कलेक्शन

Box Office Collection: फिल्म की पहले दिन की कमाई की बात करें तो इसने (KGF 2) 53.95 करोड़ की कमाई कर डाली है। वहीं, देश (भारत) में KGF 2 ने पहले दिन कुल 134.5 करोड़ का आंकड़ा छुआ है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी शेयर की है।

एक दिन पहले रिलीज हुई यश की फिल्म KGF 2 से जिस बात की उम्मीद थी वही हुआ। फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास बना दिया। KGF 2 के हिंदी वर्जन ने फर्स्ट डे पर अपने कलेक्शन से ही कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म की पहले दिन की कमाई की बात करें तो इसने (KGF 2) 53.95 करोड़ की कमाई कर डाली है। वहीं, देश (भारत) में KGF 2 ने पहले दिन कुल 134.5 करोड़ का आंकड़ा छुआ है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी शेयर की है।

kgf 2

इन आंकड़ों को देखा जाए तो यश की फिल्म ने वार (51.60 cr), ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (50.75 cr) के पहले दिन की कमाई को पटखनी देते हुए 53.95 करोड़ के साथ बंपर ओपनिंग की है। हिंदी बेल्ट में फिल्म ने पहले दिन जो कमाई की है उसने सभी को चौंका दिया है।

फिल्म बीस्ट (रॉ) का ऐसा रहा कलेक्शन

थलापति विजय की फिल्म बीस्ट (रॉ) की तो फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। हिंदी वर्जन की भी खराब ओपनिंग के बाद अभिनेता थलापति विजय की इस फिल्म के 100 करोड़ के पार जाने को लेकर भी कुछ खास उम्मीदें नहीं लग रही। थलापति विजय की फिल्म बीस्ट को तमिलनाडु में अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। यहां पहले दिन फिल्म ने 27 करोड़ का बिजनेस किया था।

अब बात करते हैं बीस्ट के दूसरे दिन की कमाई की तो नेल्सन दिलीप कुमार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म हिंदी भाषा में महज 50 लाख का ही बिजनेस कर पाई। ये आंकड़ा पहले दिन के मुकाबले 5 लाख रुपये कम है। वहीं, तेलुगू और कन्नड़ में बीस्ट ने क्रमश: 1.50 और 1.80 करोड़ रुपये की कमाई अपने नाम की है। फिल्म की रिलीज के दूसरे दिन कमाई के मामले में तमिल में भी आंकड़ा गिरता नजर आ रहा है। तमिल में फिल्म ने 19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। शुरुआती रुझानों की मानें तो बीस्ट ने ऑल ओवर इंडिया में दूसरे दिन 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।