newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kajol New Look: फिल्म न मिलने पर क्या-क्या करने को मजबूर हो गई बॉलीवुड की ये टॉप एक्ट्रेस! देखकर पहचान पाना हो रहा मुश्किल

Kajol New AI Look: बढ़ती उम्र के साथ एक्ट्रेस का फैशन सेंस काफी हॉट होता जा रहा है लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट लुक से सबको हैरान कर दिया है। लुक भी ऐसा कि एक बार में पहचान पाना नामुमकिन हैं। यूजर्स भी सवाल कर रहे हैं कि आखिर एक्ट्रेस को क्या हो गया है

नई दिल्ली।1990 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार काजोल आज भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। काजोल की फिल्मों से ज्यादा उनके फैशन की चर्चा सबसे ज्यादा होती है। बढ़ती उम्र के साथ एक्ट्रेस का फैशन सेंस काफी हॉट होता जा रहा है लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट लुक से सबको हैरान कर दिया है। लुक भी ऐसा कि एक बार में पहचान पाना नामुमकिन हैं। यूजर्स भी सवाल कर रहे हैं कि आखिर एक्ट्रेस को क्या हो गया है, जबकि कुछ उन्हें गुप्त फिल्म की काजोल बनने के लिए कह रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)


 शेयर की फोटोज काजोल ने फोटो

काजोल ने अपने इंस्टा पर दो फोटोज शेयर की है, जिन्हें आर्टिफिशियल एजेंसी की तकनीक से बनाया गया है। इस लुक में काजोल ने बैटमैन जैसा काला आउटफिट पहना है और बालों को कर्ल कर रखा है। एक्ट्रेस के चेहरे के एक्सप्रेशन काफी तेज हैं और उनका फेस भी काफी पतला लग रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)


एक्ट्रेस का ओवर ऑल लुक धमाकेदार है और एक बार में पहचान पाना नामुमकिन हैं। काजोल ने फोटोज को पोस्ट कर लिखा- आखिरकार मैं इस विचार को घर ले आया..यह सार्थक है!!…मुझे यह लुक पसंद है, शायद किसी दिन इसे आज़माऊंगा। काजोल अपनी विलेन लुक के साथ क्रिएट की गई फोटोज को देखकर काफी खुश हैं और असल जिंदगी में भी इस लुक को किसी प्रोजेक्ट में ट्राई करना चाहती हैं।

यूजर्स को लगा धक्का

लुक सामने आने के बाद यूजर्स काजोल को पहचान नहीं पा रहे हैं, तो कुछ इस लुक को कंगना-2 लुक कह रहे हैं। फोटोज में कुछ यूजर्स को काजोल कंगना जैसी दिख रही है। एक यूजर ने लिखा- अरे ये तो कंगना पार्ट-2 है..धमाकेदार। एक अन्य ने लिखा- वाह..कट्टरपंथी! एक अभिनेता के तौर पर आपको इसका प्रयोग करना चाहिए..अफ़सोस है कि ऐसा ज्यादा नहीं होता।