newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shahrukh Khan on G20 Summit 2023: जी20 समिट की सफल मेजबानी पर शाहरुख खान का पहला रिएक्शन, पीएम मोदी को बधाई देते हुए कही ये बात

Shahrukh Khan on G20 Summit 2023: किंग खान ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, ”भारत की G20 अध्यक्षता की सफलता और दुनिया के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए राष्ट्रों के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं। इसने हर भारतीय के दिल में सम्मान और गौरव की भावना पैदा की है।

नई दिल्ली। जी 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में हुआ है। 9 और 10 सितंबर को हुए इस समिट में दुनिया के ताकतवार मुल्कों के राष्ट्राध्यक्षोंं ने शिरकत की। पीएम नरेंद्र मोदी ने जी 20 समिट के समापन के घोषणा के साथ ही ब्राजील के राष्ट्रपति को इसकी अध्यक्षता की मेजबानी सौंप दी। वहीं भारत में हुए जी 20 समिट की सफल मेजबानी से पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है। पीएम मोदी को इसके लिए बधाई भी दे रहा है। इसी बीच बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख का इस समिट पर पहला रिएक्शन सामने आया है। शाहरुख खान ने अपने ऑफिशियल अकाउंट एक्स पर पीएम मोदी के ट्वीट को रिट्वीट किया। साथ ही अभिनेता ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी। बता दें कि भारत में हुए जी 20 शिखर सम्मेलन को अबतक का सफल आयोजन माना जा रहा है। इसके अलावा भारत की सफल कूटनीति भी प्रशंसा हर कोई कर रहा है। इसी क्रम में अब किंग खान ने जी 20 को लेकर पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधते हुए दिखाई दे रहे है।

किंग खान ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, ”भारत की G20 अध्यक्षता की सफलता और दुनिया के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए राष्ट्रों के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं। इसने हर भारतीय के दिल में सम्मान और गौरव की भावना पैदा की है। आगे किंग खान ने पीएम मोदी को सर कहते हुए लिखा, आपके नेतृत्व में हम अलगाव में नहीं बल्कि एकता में समृद्ध होंगे। One Earth, One Family, One Future…

शाहरुख खान के ट्वीट से पता चलता है कि भारत द्वारा जी20 की सफल मेजबानी से काफी गदगद है। वहीं शाहरुख के ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है। बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉक्स पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने तीन दिन के अंदर 180 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म 4 चार के अंदर 200 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी। फिल्म जवान की कहानी कई गंभीर मुद्दे जिसमें किसान, स्वास्थ्य सुविधा को दर्शाती है।