newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Disney+ Hotstar New Releases in February 2022: फरवरी के महीने में आने वाले शो, वेबसीरीज और फिल्में, देखें ट्रेलर

Disney+ Hotstar New Releases in February 2022: अपने दर्शकों की पसंद का ख्याल रखते हुए डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपनी झोली में फिल्मों की एक लंबी लिस्ट डाल रखी है, तो आइए इस साल के दूसरे महीने में कौन-कौन सी वेबसीरीज आपका मनोरंजन कराने के लिए तैयार खड़ी हैं।

नई दिल्ली। ओटीटी पर क्राइम-थ्रिल और लव-मिस्ट्री से भरी फिल्मों की कोई कमी नहीं है। अक्सर बच्चों को लेकर ओटीटी पर बहुत ज्यादा कंटेट देखने को नहीं मिलता, मगर अब डिज्नी प्लस हॉट स्टार ने क्राइम-थ्रिल और लव-मिस्ट्री के अलावा चाइल्ड कंटेट से ओटीटी की रेस में अपनी अलग और बड़ी पहचान बनाई है। आज हम आपके लिए  क्राइम-ड्रामा और रोमांस के अलावा बच्चों के लिए उन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो मनोरंजन के साथ बच्चों में ब्रेन स्टॉर्मिंग के साथ-साथ जिज्ञासा को भी पैदा करेंगी। ये फिल्में इसी हफ्ते डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली हैं। तो बिना किसी देरी के आप इस लिस्ट को चेक कर लीजिए।

21-28 फरवरी के बीच आने वाले शो, फिल्में और वेबसीरीज

वेब सीरीज- प्राउड फैमिली: लाउडर एंड प्राउडर (The Proud Family: Louder and Prouder)

रिलीज डेट- 23 फरवरी

ये वेब सीरीज 14 साल की पेनी प्राउड और उसके परिवार के कारनामोंं के ईद-गिर्द घूमती है। बच्चों के लिए ये फिल्म काफी अच्छी रहेगी। वेब सीरीज एनिमेटेड है तो बच्चों को देखने में मजा आएगा। इस नई एनिमेटेड सीरीज का प्रीमियर डिज्नी+हॉटस्टार पर 23 फरवरी को होगा। सीरीज में कास्ट के तौर पर करेन मालिना व्हाइट, केके पामर, टॉमी डेविडसन दिखाई देगीं।


11-20 फरवरी के बीच आने वाले शो, फिल्में और वेबसीरीज

मार्वल स्टूडियोज: असेम्बल्ड- द मेकिंग ऑफ इंटरनल (Marvel Studios: Assembled – The Making of Eternals)

रिलीज डेट- 16 फरवरी

मार्वल स्टूडियोज एक बार फिर सिनेमैटिक यूनिवर्स में सुपर-हीरोज की एक रोमांचक कहानी को लेकर आ रहा है।  असेम्बल्ड- द मेकिंग ऑफ इंटरनल की कहानी उन टाइटैनिक प्राणियों के बारे में है जो 7000 सालों से पृथ्वी पर गुप्त तरीके से रह रहे हैं। फिल्म की बीटीएस क्लिप और मेकिंग 16 फरवरी को प्लेटफॉर्म पर आएगी।

अ थर्सडे (A Thursday)

रिलीज डेट- 17 फरवरी

ये फिल्म बॉलीवुड थ्रिलर ड्रामा है, जिसमें एक्ट्रेस यामी गौतम किडनैपर का किरदार निभाती नजर आएंगी। वह 16 बच्चों को किडनैप कर बंधक बना लेती है। उनका ये अलग अंदाज आपके होश उड़ा देगा। जिसके बाद फिल्म में पुलिस अधिकारी के किरदार में नेहा धूपिया की एंट्री होती है। बाद अगर फिल्म के ट्रेलर की करें तो वो बेहद रोमांचक है।

द वंडरफुल विंटर ऑफ़ मिकी माउस (The Wonderful Winter Of Mickey Mouse)

रिलीज डेट- 18 फरवरी

‘द वंडरफुल विंटर ऑफ मिकी माउस’ एक बार फिर नए चैप्टर के साथ लौटने वाल है। मिकी माउस की ये एनिमेटेड सीरीज आपको एक बार फिर बचपन के दिन याद दिलाने वाली है। इस सीरीज में चार एपिसोड होंगे, जो आपका भरपूर मनोरंजन करने वाले हैं।

1-10 फरवरी के बीच आने वाले शो, फिल्में और वेबसीरीज

द ग्रेट इंडियन मर्डर (The Great Indian Murder)

रिलीज की तारीख- 4 फरवरी

हर मर्डर के पीछे एक रहस्यमयी कहानी होती है। इस कत्ल के पीछे भी एक रहस्यमयी कहानी है, जिसे ऋचा चड्ढा और प्रतीक गांधी सुलझाते हुए नजर आते हैं। मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करने की तमाम कोशिशों के बावजूद कई सवाल अधूरे रहे जाते हैं। इन सवालों को पूरा करने के लिए दर्शकों को एक और सीजन का इंतजार करना पड़ेगा।

टॉर्न (Torn)

रिलीज की तारीख- 4 फरवरी

ये एक तरह की डॉक्यूमेंट्री फिल्म है, जिसमें दिखाया गया है कि महान पर्वतारोही एलेक्स लोव की 1999 में दुखद मृत्यु हो जाती है, जिसके बाद उसके बेटे और परिवार को तमाम दुखों का सामना करना पड़ता है। इस नेशनल जियोग्राफिक डॉक्यूमेंट्री फिल्म ने ‘टेलुराइड फिल्म फेस्टिवल’ में बेस्ट फिल्म का अवार्ड भी जीता था।

स्नो ड्रॉप (Snowdrop)

रिलीज की तारीख- 9 फरवरी 

स्नो ड्रॉप 1987 की एक ऐतिहासिक साउथ कोरियन लव स्टोरी है, जिसमें छात्र निष्पक्ष चुनाव के मुद्दे को लेकर वहां की सरकार के विरोध में प्रदर्शन करते हैं। इसी दौरान घायल हुए एक छात्र को एक लड़की अपनी यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में छिपा देती है,साथ ही उसका इलाज भी करती है। स्नोड्रॉप हॉटस्टार पर रिलीज होने वाला पहला कोरियन ड्रामा है।