newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nadeem-Shravan की जोड़ी में से श्रवण राठौर की कोरोना से मौत, अस्पताल ने पार्थिव शरीर देने से किया मना

Nadeem-Shravan: बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार श्रवण राठौड़ (Shravan Rathod) का कोरोना से गुरुवार देर रात निधन हो गया। 90 के दशक में उन्होंने काफी मधुर संगीत दिया, जिससे उन्होंने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया।

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार श्रवण राठौड़ (Shravan Rathod) का कोरोना से गुरुवार देर रात निधन हो गया। 90 के दशक में उन्होंने काफी मधुर संगीत दिया, जिससे उन्होंने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया। श्रवण (Shravan Rathod Passes Away) ने अपने जोड़ीदार नदीम सैफी के साथ मिलकर कई हिट गाने दिए हैं। उनका जाना संगीत जगत के लिए काफी बड़ा नुकसान है।

nadeem shravan

नदीम-श्रवण (Nadeem-Shravan) की इस मशहूर जोड़ी ने 90 के दशक में कई बड़ी फिल्मों में हिट संगीत दिया है। जिसमें आशिकी, साजन, राजा हिंदुस्तानी और परदेस सहित कई फिल्में शामिल हैं।

श्रवण ने बॉलीवुड के कई बड़े गायकों के साथ काम किया है। जिनमें कुमार सानू, अलका यागनिक, अनुराधा पौड़वाल, कविता कृष्णमूर्ति और उदित नारायण जैसे नाम शामिल हैं। नदीम-श्रवण के गाने आज भी खूब पसंद किए जाते हैं। इनमें ‘सोचेंगे तुम्हें प्यार करें की नहीं’, ‘दिल ने ये कहा है दिल से’, ‘दूल्हे का सहरा’, ‘ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं’, ‘आएगा मजा अब बरसात का’ जैसे गाने शामिल हैं।

वहीं आशिकी के गाने ‘नजर के सामने, जिगर के पास’ ने एक दौर में संगीत जगत में तहलका मचा दिया था। उनके ये गाने आज भी याद और पसंद किए जाते हैं।

shravan

श्रवण राठौड़ का पार्थिव शरीर देने से अस्पताल ने किया मना

खबरों की मानें तो, अस्पताल ने संगीतकार श्रवण राठौर का पार्थिव शरीर अभी भी उनके परिवार को नहीं सौंपा है। दरअसल, केआरके बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक उनका अस्पताल का बिल 10 लाख रुपये बताया गया है। एस एल राहेजा अस्पताल ने परिवार से 10 लाख रुपये का बिल एडवांस में भरने को बोला है जबकि श्रवण की इंस्योरेंस पॉलिसी थी।

हालांकि इस बारे में श्रवण के परिवार की तरफ से कोई सफाई सामने नहीं आई है। लेकिन केआरके बॉक्स ऑफिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। ऐसे में सभी को उनके परिवार के स्टेटमेंट का इंतजार है।