नई दिल्ली। झारखंड के विकास मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम को आखिरकार आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया। हाल ही में आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर जहांगीर के घर से 37 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद हुआ था, इसी मामले में ईडी ने आलमगीर को पूछताछ के लिए बुलाया था। ईडी का आरोप है कि आमलगीर पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे। एक दिन पहले मंगलवार को भी ईडी अधिकारियों ने कैश बरामदगी मामले में आलमगीर आलम से लगभग 10 घंटे पूछताछ की थी।
इस मामले में ईडी ने संजीव लाल और जहांगीर आलम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। छापेमारी के दौरान जहांगीर आलम के घर से लगभग 35 करोड़ रुपए का काला धन मिला था वहीं बाद में संजीव लाल के आफिस में ईडी ने छानबीच की तो वहां से भी करीब ढाई करोड़ रुपये कैश की बरामदगी हुई थी। इस तरह से दोनों लोगों के पास से 37 करोड़ से ज्यादा का कैश मिला था। संजीव लाल और जहांगीर आलम फिलहाल ईडी की कस्टडी में हैं। हालांकि झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम ने इस मामले से खुद को अलग करते हुए सफाई दी थी।
#WATCH | On ED arresting Jharkhand Minister and Congress leader Alamgir Alam, Rajya Sabha MP and BJP leader Deepak Prakash says, “…Money has been seized, there is evidence, arrest was supposed to happen. All are same in front of law. Those who loot people’s money must be… pic.twitter.com/cBoRv1yelN
— ANI (@ANI) May 15, 2024
वहीं आलमगीर आलम की गिरफ्तारी को लेकर राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता दीपक प्रकाश ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दलितों, गरीबों, आदिवासियों, निरीह और जरूरतमंद लोगों के पैसों को लूटकर जो भी अपनी तिजोरी भरने का काम करेगा, तिजोरियों से पैसा निकालकर जन कल्याणकारी कामों में लगाया जाएगा। रकम बरामद हो गई है, सबूत हैं, गिरफ्तारी होनी ही थी। कानून के सामने सब एक जैसे हैं, चाहे राजा हो या रंक। अपने पद और हैसियत का दुरुपयोग करते हुए कानून के साथ खिलवाड़ कर जो भी जनता के पैसों को लूटेगा उसे तो हर हाल में गिरफ्तार होना ही चाहिए।