नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर समेत बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने आज चुनाव आयोग के समक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस पार्टी के नेताओं की शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया, एक बहुत गंभीर विषय हमारे सैनिकों से जुड़ा है जो हमने आज चुनाव आयोग के सामने रखा। कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी ने दो तरह के सैनिक बनाए हैं, एक गरीब, पिछड़े, आदिवासी और दलित का बेटा और दूसरा जो अमीर घर का बेटा होगा। जयशंकर बोले, ये कांग्रेस का सरासर गलत आरोप है और जनता को भ्रमित करने के उद्देश्य से ऐसी बयानबाजी की जा रही है जो सीधे हमारी सेना पर हमला है।
#WATCH | EAM Dr S Jaishankar says, “Today all of us have come to the Election Commission and the reason for this is that in the last few days, we have repeatedly brought to the notice of the Election Commission the violations of the MCC which the Congress and other parties of the… pic.twitter.com/mNN8LktbDj
— ANI (@ANI) May 15, 2024
जयशंकर ने कहा कि यह चुनाव का नहीं देश की सुरक्षा का सवाल है। आज जो सेना के जवान देश की रक्षा के लिए अपनी जान गंवाने से भी पीछे नहीं हटते उनके बारे में चुनाव के समय कांग्रेस द्वारा विरोधाभास फैलाया जाना अनुचित है। विदेश मंत्री बोले, आज हम सभी लोग चुनाव आयोग के पास आए हैं और इसका कारण यह है कि पिछले कुछ दिनों में हम कई बार चुनाव आयोग के संज्ञान में कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेताओं द्वारा मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन का मामला ला चुके हैं, मगर यह खेद का विषय है कि इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जयशंकर बोले, यही कारण है कि आज हम फिर चुनाव आयोग आए और हमने उनके समक्ष 22 ऐसे उदाहरण रखे हैं जिससे मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन का मामला बनता है। हमने उनसे कहा कि एक बार फिर दोहराया है कि आप जागरूक हैं और उनपर कार्रवाई करें। अगर कार्रवाई नहीं की गई और ऐसे उल्लंघन होते रहे तो यह पूरे देश के लिए नुकसान होगा क्योंकि तब आदर्श आचार संहिता का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।