newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tamil Actor Siddharth Press Conference: एक्टर सिद्धार्थ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कन्नड़ समूह के लोगों की नारेबाजी, बीच में ही बंद करना पड़ा प्रमोशन

Tamil Actor Siddharth Press Conference: कावेरी विवाद काफी पुराना है और काफी समय से इस मुद्दे को लेकर विवाद दोनों राज्यों में घमासान चल रहा है। कर्नाटक और तमिलनाडु दोनों राज्यों के बीच नदी के पानी के बंटवारे को लेकर विवाद बढ़ता रहता है। साल 2018 में  सुप्रीम कोर्ट ने विवाद पर बीच का रास्ता निकाला था

नई दिल्ली। तमिल (Tamil Cinema) और हिंदी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर सिद्धार्थ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चिक्कू को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्टर अपनी फिल्म का प्रमोशन जमकर कर रहे हैं। हाल में ही सिद्धार्थ को अपनी फिल्म का प्रमोशन बेंगलुरु में करते हुए देखा गया लेकिन वहां कुछ ऐसा हुआ कि एक्टर को बीच में ही अपनी फिल्म का प्रमोशन रोकना पड़ा और  प्रेस कॉन्फ्रेंस को कैंसिल करना पड़ा। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।


बीच में ही बंद करनी पड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस

दरअसल अपनी फिल्म ‘चिक्कू’ का प्रमोशन करने लिए सिद्धार्थ बेंगलुरु के मल्लेश्वरम आए थे, जहां मीडिया से बात करने के लिए एक्टर ने प्रेस  कॉन्फ्रेंस रखी। इसी दौरान कन्नड़ समूह के सदस्यों ने प्रेस कॉफ्रेंस में नारेबाजी शुरू कर दी और एक्टर को वहां से जाने तक को कह दिया। समूह के सदस्यों ने कावेरी मुद्दे पर नारे लगाए और स्टेज पर चढ़कर प्रेस कॉन्फ्रेंस को बाधित किया। मजबूरन एक्टर को प्रेस कॉन्फ्रेंस बीच में छोड़कर जाना पाना। इसका एक वीडियो में सामने आया है जिसमें कुछ लोग सफेद पोशाक पहनकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीचो बीच स्टेज पर आ गए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Siddharth (@worldofsiddharth)


क्या है कावेरी विवाद

कावेरी विवाद काफी पुराना है और काफी समय से इस मुद्दे को लेकर विवाद दोनों राज्यों में घमासान चल रहा है। कर्नाटक और तमिलनाडु दोनों राज्यों के बीच नदी के पानी के बंटवारे को लेकर विवाद बढ़ता रहता है। साल 2018 में  सुप्रीम कोर्ट ने विवाद पर बीच का रास्ता निकाला था और आदेश दिया था कि  जून से मई के बीच तमिलनाडु के लिए 177 टीएमसी पानी दिया जाए, लेकिन तमिलनाडु हमेशा से ये आरोप लगा रहा है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी कर्नाटक पानी नहीं छोड़ रहा है।