newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Double XL Trailer: सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म डबल एक्सएल का ट्रेलर रिलीज़, कॉमेडी अंदाज़ में बॉडी शेमिंग का मुद्दा है फिल्म का विषय

Double XL Trailer: सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म डबल एक्सएल का ट्रेलर रिलीज़, कॉमेडी अंदाज़ में बॉडी शेमिंग का मुद्दा है फिल्म का विषय डबल एक्स एल (Double XL) फिल्म के इस छोटे से ट्रेलर में पूरी कहानी को बयान कर दिया गया है जिसे मस्ती भरे अंदाज़ में दिखाने की कोशिश की गई है। 4 नवंबर को इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा जहां इस फिल्म के साथ फ़ोन भूत भी रिलीज़ होगी।

नई दिल्ली। सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) लम्बे समय बाद स्क्रीन पर मस्ती दिखने वाली हैं। दोनों की साथ में यह पहली फिल्म है। इससे पहले फिल्म  के पोस्टर और टीज़र दर्शकों के सामने आ चुके थे और आज इस फिल्म के ट्रेलर को भी रिलीज़ कर दिया गया है। टीज़र में पहले ही हमने सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी को मस्ती भरे अंदाज़ में देखा था। फिल्म लड़कियों के मोटापे और बॉडी शेमिंग जैसे मुद्दे पर प्रमुखता से केंद्रित है। डबल एक्स एल (Double XL) फिल्म के इस छोटे से ट्रेलर में पूरी कहानी को बयान कर दिया गया है जिसे मस्ती भरे अंदाज़ में दिखाने की कोशिश की गई है। 4 नवंबर को इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा जहां इस फिल्म के साथ फ़ोन भूत भी रिलीज़ होगी।

ट्रेलर में क्या है

ट्रेलर में दिखाया है कैसे हुमा कुरैशी वो लड़की है जिनका वजन थोड़ा ज्यादा है और सपने ऊंचे हैं। वो बड़े सपने देखती हैं। जहां वो जागते हुए क्रिकेट की रिपोर्टिंग का सपना देखती हैं वहीं वो सोते हुए देखती हैं कि वो शिखर धवन के साथ डांस कर रही हैं। हुमा एक स्पोर्ट्स चैनल की एंकर बनना चाहती है। लेकिन हर कोई उनके अधिक वजन के कारण उनका मजाक बनाता है। वहीं दूसरी और सोनाक्षी सिन्हा भी बॉडी शेमिंग की शिकार होती हैं वो जिससे प्यार करती हैं उनका बॉयफ्रेंड उन्हें धोखा देता है। जिसके बाद सोनाक्षी उसे छोड़ देती हैं। सोनाक्षी और हुमा दोनों की मुलाक़ात एक मॉल के वाशरूम में होती है। जहां दोनों एक दूसरे से एक दूसरे के दर्द को साझा करती है और एक दूसरे की दवा बनने के लिए एक साथ कदम मिलाकर साथ चलती हैं पूरी कहानी इसी विषय पर केंद्रित है।

कैसा है ट्रेलर

ट्रेलर में दिखाया गया है कैसे दोनों जब एक साथ होती हैं तो वो अपने जिंदगी को एन्जॉय करती हैं वो भारत के बाहर चली जाती हैं जहां उन्हें कहने वाला कोई नहीं होता है। जहां वो अपनी शर्तों के मुताबिक़ जिंदगी जी सकती हैं। वो वहां खुलकर अपने सपने को पूरा करने के लिए जीती हैं। अगर ट्रेलर की बात करें तो ट्रेलर ठीक ठाक है। कहानी का विषय अच्छा है लेकिन जिस हिसाब से उसे प्रस्तुत किया जा रहा है उससे विषय की मृत्यु हो जाती है। जिस हिसाब से फिल्म में कॉमेडी के जरिए डबल मीनिंग बातें रखी गई हैं वो फिल्म के मुख्य विषय को कहीं पीछे छोड़ देती हैं ऐसा ट्रेलर से प्रतीत होता है। बाकी आने वाले दिन में फिल्म रिलीज़ होने के बाद ये पता लगेगा कि आखिर फिल्म एक संवेदनशील विषय को लेकर चलती है या कॉमेडी और डबल मीनिंग के बीच उन्हें बहुत पीछे छोड़ देती है।