नई दिल्ली। सलमान खान को कौन नहीं जानता। आखिर सलमान खान है ही बॉलीवुड का उतना बड़ा नाम कि बच्चा-बच्चा इनके गाने, फिल्मों से लेकर एक्टिंग सभी को जानते हैं। छोटे-छोटे बच्चे भी फिल्मों में सलमान खान के बोले गए डायलॉग को रट चुके हैं और जब भी मौका मिलता है दोस्तों परिवार वालों पर चिपका देते हैं। सलमान खान के इन्हीं डायलॉग में से एक है जो ज्यादातर सभी लोग बोलते हैं वो है “जो मैं बोलता हूं.. वो मैं करता हूं, जो मै नहीं बोलता…वो मैं definitely करता हूं”। आप में से भी बहुत से लोगों ने एक बार तो ये डायलॉग जरूर बोला होगा। सलमान खान की इस लोकप्रियता का एक कारण ये भी है कि उन्होंने जितनी हिट फ़िल्में बॉलीवुड को दी है उतनी शायद ही किसी बॉलीवुड अभिनेताओ ने दी हो। खैर ये सब तो बाद की बात है लेकिन हम बात करते हैं एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान के रिश्ते की।
दरअसल, बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान की शादी की खबरें सामने आ रही है। केवल खबरें ही नहीं बल्कि सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाईं हुई है। वहीं, अब तो सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सोनाक्षी अपने सिर मुंडवाते हुए यानी की गंजा होते हुए नजर आ रही है। इस वीडियो को लेकर खबरें सामने आ रही है कि सलमान खान से शादी के लिए ही उन्होंने अपना सिर मुंडवा दिया है।
अब ये तो दावे हैं जो कि सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं लेकिन अगर उनकी सच्चाई परखी जाए तो सच बात ये है कि सोनाक्षी सिन्हा का गंजा होने वाला ये वीडियो काफी पुराना है। वहीं, ताजा खबरें तो शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली बेटी सोनाक्षी सिन्हा के ‘नोटबुक’ एक्टर जहीर इकबाल के साथ रिलेशन को लेकर है। हालांकि आपको ये बता दें कि अभी तक दोनों स्टार्स में से किसी स्टार ने भी अपने रिलेशनशिप पर मुहर नहीं लगाई है। अब देखना होगा कि कब खुलकर इस रिश्ते को लेकर सोनाक्षी का बयान सामने आता है।