newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sonu Sood: ट्विटर पर वीडियो शेयर कर बुरे फंसे सोनू सूद, अब मांगनी पड़ी माफी, जानिए पूरा मामला

Sonu Sood: इस वक्त एक्टर अपने एक वीडियो को लेकर लोगों और रेलवे के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा देखने के बाद अब एक्टर ने माफी मांग ली है। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

नई दिल्ली। सोनू सूद बॉलीवुड के दमदार एक्टर हैं। अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी एक्टर चर्चा में रहते हैं। एक्टर से जब भी कोई सहायता मांगता है तो वो बेझिझक उसकी मदद के लिए हाथ बढ़ा देते हैं। करोना काल के दौरान तो एक्टर ने हजारों लोगों के लिए गाड़ियों, दवाइयों, इलाज, शिक्षा और भी कई चीजों की सहायता की। एक्टर की इसी दरियादिली के लिए उन्हें देवदूत भी कहा गया। हालांकि इस वक्त एक्टर अपने एक वीडियो को लेकर लोगों और रेलवे के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा देखने के बाद अब एक्टर ने माफी मांग ली है। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

ये है पूरा मामला…

दरअसल, सोनू सूद ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो ट्रेन के गेट पर बैठकर सफर का आनंद लेते नजर आए। इस वीडियो में पीछे ‘मुसाफिर हूं यारों’ गाना भी बज रहा है। वीडियो में सोनू सूद के ट्रेन के बाहर की हवाओं का भी मजा ले रहे हैं। हालांकि जब एक्टर ने अपना ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया तो रेलवे ने इस पर नाराजगी जताई और सोनू सूद को नसीहत भी दी। उत्तर रेलवे ने सोनू सूद के वीडियो को शेयर करते हुए एक ट्वीट कर लिखा कि आपका ट्रेन के पायदान पर इस तरह से यात्रा करना खतरनाक है। आप देश-दुनिया के लोगों के आदर्श हैं। आपका ऐसा करना लोगों को गलत संदेश देता है। कृप्या इस प्रकार न करें और अपनी यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाते हुए लुत्फ उठाएं।

एक्टर ने मांगी वीडियो पर माफी

सोशल मीडिया पर वीडियो को देखने के बाद लोग भी एक्टर पर गुस्सा जता रहे थे। अब एक्टर ने अपने ट्रेन वाले वीडियो पर माफी मांग ली है। एक्टर ने एक ट्वीट कर लिखा कि वो गलती के लिए माफी मांगते हैं लेकिन वो इसलिए बैठे थे ताकी ये महसूस कर सके कि गरीब लोग ट्रेन के दरवाजे पर जिंदगी कैसे गुजारते हैं। आगे नॉर्थ रेलवे का धन्यवाद करते हुए एक्टर ने लिखा कि इस संदेश के लिए और देश की रेल व्यवस्था बेहतर करने के लिए आपका धन्यवाद।