newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gadar-2 Film Controversy: विवादों में घिरी सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर-2’, इस सीन पर SGPC ने जताई आपत्ति

Gadar-2 Film Controversy: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने गुरुद्वारे के अंदर रोमांटिक सीन फिल्माए जाने पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सनी देओल खुद सिख परिवार से आते है और फिर भी उन्हें गुरुद्वारे के मर्यादा के बारे में नहीं पता है। हर गुरुद्वारों की मर्यादा होती है। वह अपनी फिल्म में एक्ट्रेस अमीषा पटेल को अपनी बाहों में लिए गुरुद्वारे के परिसर में खड़े दिखाई दे रहे हैं।

नई दिल्ली। एक्टर सनी देओल की फिल्म गदर 2 विवादों में घिर गयी है। यह विवाद फिल्म के एक सीन को लेकर शुरू हुआ है। फिल्म गदर 2 के एक रोमांटिक सीन पंजाब के गुरुद्वारे में फिल्माने को लेकर यह कॉन्ट्रोवर्सी शुरु हुई है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने गुरुद्वारे के अंदर रोमांटिक सीन फिल्माए जाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं। दरअसल, यह विवाद तब से शुरू हुआ जब सनी देओल की अपकमिंग फिल्म गदर-2 के शूटिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस सीन को देखने के बाद लोगों ने इस फिल्म पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए है।

गदर 2 के एक सीन को लेकर SGPC ने जताई आपत्ति

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने गुरुद्वारे के अंदर रोमांटिक सीन फिल्माए जाने पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सनी देओल खुद सिख परिवार से आते है और फिर भी उन्हें गुरुद्वारे के मर्यादा के बारे में नहीं पता है। हर गुरुद्वारों की मर्यादा होती है। वह अपनी फिल्म में एक्ट्रेस अमीषा पटेल को अपनी बाहों में लिए गुरुद्वारे के परिसर में खड़े दिखाई दे रहे हैं। SGPC ने कहा वह खुद पंजाबी परिवार से होने के बावजूद उन्हें गुरुद्वारे की मर्यादा का नहीं पता है। गुरुद्वारों की अपनी एक मर्यादा होती है और ऐसे में फिल्म या अन्य कोई शूटिंग गुरुद्वारे में की जाए तो गुरुद्वारे की मर्यादा के हिसाब से ही फिल्मांकन किया जाता है लेकिन सनी देओल ने गुरुद्वारे की मर्यादा का उल्लंघन किया है।

अगस्त में होगी फिल्म रिलीज

दरअसल, उस वीडियो में अमीषा पटेल और सनी देओल एक दूसरे की बाहों में हाथ डाले सीन फिल्मा रहे है। साथ ही गैर-सिख युवाओं को निहंग सिंह की वेशभूषा में दिखाकर उनसे गतका करवाया जा रहा है ये भी फिल्म के सीन में फिल्माया गया है जो कि गलत है। एसजीपीसी ने इस मामले को लेकर बड़ी आपत्ति जताई है और इस सीन को फिल्म से हटाने की मांग की है। खबरों के अनुसार, एसजीपीसी को जिस सीन पर आपत्ति है वो सीन फिल्म के क्लाइमेक्स का सीन है जिसमें गुरुद्वारे के अंदर सनी देओल फिल्म की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल से पाकिस्तान से वापिस लौटने के बाद मिलते हैं। फिल्म को अगस्त में रिलीज किया जाएगा।