newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amit Shah In Chikkodi Constituency : सोनिया गांधी की 20 बार कोशिश के बाद भी राहुल बाबा की नहीं हो पा रही सफल लॉन्चिंग, गृहमंत्री अमित शाह का तंज

Amit Shah In Chikkodi Constituency : गृहमंत्री बोले, कर्नाटक में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के समर्थन से कांग्रेस सरकार बनी है और नतीजा ये हुआ कि सरकार बनते ही बंगलुरु में बम धमाके हुए। उन्होंने कहा गैस का सिलेंडर फटा था, मैं आपको बताता हूं गैस सिलेंडर नहीं फटा था, ये एसडीपीआई के देश विरोधी तत्वों ने बम धमाका किया था।

नई दिल्ली। कर्नाटक के चिकोड़ी लोकसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर व्यंग करते हुए कहा कि मोदी जी ने तो एक ही बार प्रयास किया और चंद्रयान लॉन्च हो गया। मगर ‘राहुल बाबा’ नाम के यान को सोनिया जी 20 बार लॉन्च कर चुकी हैं, लेकिन लॉन्चिंग सफल नहीं हुई। आज 21वीं बार फिर से लॉन्च किया गया है, राहुल ने अमेठी से भागकर रायबरेली से नामांकन किया। मैं राहुल गांधी को यहीं से चुनाव परिणाम बताना चाहता हूं, ‘राहुल बाबा’ रायबरेली में भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह से प्रचंड बहुतम से हारने जा रहे हैं।’

शाह बोले, प्रधानमंत्री मोदी ने देश से आतंकवाद को खत्म किया। मोदी ने पीएफआई पर बैन लगाया। शाह ने पूछा बताओ, पीएफआई पर बैन लगाना चाहिए या नहीं? कर्नाटक में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के समर्थन से कांग्रेस सरकार बनी है और नतीजा ये हुआ कि सरकार बनते ही बंगलुरु में बम धमाके हुए। उन्होंने कहा गैस का सिलेंडर फटा था, मैं आपको बताता हूं गैस सिलेंडर नहीं फटा था, ये एसडीपीआई के देश विरोधी तत्वों ने बम धमाका किया था। आपको बता दें कि बेंगलुरू धमाके के बाद सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया का नाम सामने आया था।

छात्रा नेहा हिरेमथ की हत्या मामले में प्रतिक्रिया देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि ये पक्का मामला लव जिहाद का है। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार लव जिहाद जैसे संगीन जुर्म को अपने वोट बैंक की राजनीति के कारण छुपा रही है। आपको बता दें कि बीजेपी इस मामले को शुरू से ही लव जिहाद बता रही है। कुछ समय पहले मृतक छात्रा के पिता जो कि कांग्रेस के पार्षद हैं, उन्होंने भी इसे लव जिहाद करार दिया था, हालांंकि बाद में अपनी सरकार के दबाव में वो अपने बयान से पलट गए थे। कर्नाटक की इस रैली के बाद गृहमंत्री अमित शाह सीधे महाराष्ट्र के कोल्हापुर पहुंचे जहां उन्होंने महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन कर माता का आशीर्वाद लिया।