newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Kashmir Files: ‘द कश्मीर फाइल्स’ के एक्टर प्रकाश ने देश से मांगी माफी, कहा “मैं पत्रकार हो कर भी कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर खामोश रहा”

The Kashmir Files: फिल्म का कलेक्शन हर दिन बढ़ता जा रहा है। छठे दिन ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ग्रोथ दिखाई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने छठे दिन लगभग 19.30 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, 5वें दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ रुपये कमाए थे।

नई दिल्ली। 11 मार्ट को सिनेमाघरों में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर हर दिन कमाई के नए किर्तिमान रच रही है। प्रभास की ‘राधे श्याम’ और आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी मेगा बजट फिल्में भी अनुपम खेर की इस फिल्म को प्रभावित नहीं कर पाई। छठवें दिन फिल्म ने अब तक की सबसे ज्यादा कमाई की है। 1990 में कश्मीर विद्रोह के दौरान हुए कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर आधारित इस फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी हैं।

prakash belavadi..

फिल्म की सफलता के बीच अब ‘द कश्मीर फाइल्स’ में अहम किरदार निभाने वाले एक्टर प्रकाश बेलावाड़ी ने एक वीडियो शेयर करते हुए लोगों से कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचारों पर खामोश रहने के लिए माफी मांगी है। प्रकाश ने राइटर-डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की तारीफ करते हुए कहा कि कश्मीरी पंडितों के साथ 1990 में जो बर्ताव हुआ। उस वक्त एक पत्रकार रहते हुए भी उन्होंने किसी का साथ नहीं दिया। प्रकाश बेलावाड़ी ने कहा, ‘मुझे The Kashmir Files का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है। जब मुझे विवेक अग्निहोत्री ने पढ़ने के लिए स्क्रिप्ट भेजी तो मैं शॉक्ड था, क्योंकि तब तक मेरे पास उस हॉरर और उस तकलीफ की बारीक जानकारी नहीं थी जो 1990 में कश्मीरी पंडितों ने जम्मू-कश्मीर में झेली थी।’ इस मुद्दे पर खामोश रहने की गिल्ट को जाहिर करते हुए विवेक ने कहा, ‘मैं बहुत शर्मिंदा हूं।’

KSMF

मैं लंबे वक्त तक मैं खामोश रहा- प्रकाश बेलावाड़ी

प्रकाश बेलावाड़ी ने आगे कहा, ‘मैं गिल्टी फील करता हूं क्योंकि एक पत्रकार के तौर पर और उस वक्त हो रही घटनाओं को कवर करते हुए मैं खुद पर गर्व महसूस करता था, लेकिन अब मैं समझ पाता हूं कि चीजें कितनी अलग थीं। मुझे लगता है कि लंबे वक्त तक इस सबका हिस्सा बने रहकर भी खामोश रहने के लिए मुझे इस समुदाय से माफी मांगनी चाहिए।’


विवेक अग्निहोत्री को दी फिल्म के लिए बधाई

प्रकाश ने फिल्म के लिए विवेक अग्निहोत्री को बधाई देते हुए कहा कि इस विषय पर उनकी रिसर्च और इस मुद्दे को खुलकर लोगों के सामने लाने के लिए उनकी हिम्मत पर मैं आभार व्यक्त करना चाहता हूं। मैं हर एक भारतीय से अपील करता हूं कि वो जाकर इस फिल्म को देखें और जानें कि उस दौर में उनके ही देशवासियों ने क्या कुछ नहीं झेला। हमें ये कहना चाहिए कि हमें न्याय का पूरा अधिकार है और उन लोगों को उनकी जमीन वापस मिलनी चाहिए।

फिल्म ने अब तक कर लिया इतना कलेक्शन

फिल्म का कलेक्शन हर दिन बढ़ता जा रहा है। छठे दिन ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ग्रोथ दिखाई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने छठे दिन लगभग 19.30 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, 5वें दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ रुपये कमाए थे। बता दें कि, फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 79.50 करोड़ रुपये हो गया है। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म का दूसरे हफ्ते का कलेक्शन पहले हफ्ते के मुकाबले ज्यादा रहने की उम्मीद है।