newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Kashmir Files Day 8 Collection: बॉक्स ऑफिस पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ का जलवा बरकरार, आठवें दिन कमाई के मामले में की ‘बाहुबली 2’ की बराबरी, ‘दंगल’ का भी तोड़ा रिकॉर्ड

The Kashmir Files Day 8 Collection: ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफस पर लागातार मेगा बजट फिल्मों की बैंड बजा रही है। फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन शुक्रवार को सबसे अधिक कमाई करते हुए 120 करोड़ की कमाई कर ली है। कश्‍मीरी पंडितों पर हुए बर्बर अत्‍याचार की कहानी कहती विवेक अग्‍न‍िहोत्री की फिल्‍म ने होली पर ना सिर्फ धुआंधार कमाई की है

नई दिल्ली। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफस पर लागातार मेगा बजट फिल्मों की बैंड बजा रही है। फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन शुक्रवार को सबसे अधिक कमाई करते हुए 120 करोड़ की कमाई कर ली है। कश्‍मीरी पंडितों पर हुए बर्बर अत्‍याचार की कहानी कहती विवेक अग्‍न‍िहोत्री की फिल्‍म ने होली पर ना सिर्फ धुआंधार कमाई की है, बल्‍क‍ि खुद का भी रिकॉर्ड तोड़ कर 19 करोड़ की कमाई की है। खास बात है कि, रिलीज के हफ्ते भर बाद अब ये फिल्म 8वें दिन के कलेक्शन के मामले में बाहुबली 2 के बराबर खड़ी हुई है। इतना ही नहीं ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 8वें दिन की कमाई के मामले में आमिर खान की दंगल का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

फिल्म की कमाई के आंकड़े ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी किए हैं। शुक्रवार को 8वें दिन इस बंपर कमाई के साथ फिल्‍म भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर 100 करोड़ क्‍लब में भी शामिल हो गई है। 11 मार्च को रिलीज के बाद फिल्म ने एक दिन में अपनी सबसे अध‍िक कमाई 8वें दिन ही दर्ज की है। वहीं, फिल्म ने टिकट ख‍िड़की पर अक्षय कुमार की ‘बच्‍चन पांडे’ को भी कड़ी टक्‍कर दी है। गौरतलब है कि, ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ ओपनिंग डे पर कुल 700 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई थी। जबकि, पहला वीकेंड आते-आते फिल्म 4000 से ज्यादा स्‍क्रीन्‍स पर चल रही है। फिल्‍म मल्‍टीप्‍लेक्‍स के साथ ही सिंगल स्‍क्रीन थ‍िएटर्स पर भी बंपर कमाई कर रही है।

फिल्म दूसरे वीकेंड में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। ये फिल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम में भी डब की जाएगी। फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। तरण आदर्श ने ट्वीट करके बताया कि दूसरे वीकेंड में भी कमाल की एडवांस बुकिंग देखने को मिली हैं। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे कलाकारों ने अहम रोल प्ले किए हैं।