newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Kashmir Files Day 5 Collection: ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 5वें दिन बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, 200% प्रॉफिट के साथ की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

The Kashmir Files Day 5 Collection: फिल्म ने सोमवार को तकरीबन रविवार जितनी ही कमाई की है। रिलीज डेट के पांचवें दिन फिल्म ने 17.8 करोड़ की कमाई कर रिकॉर्ड बनाया है और हर किसी को चौंका दिया है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग के साथ ही प्रभास स्टारर राधे श्याम को पीछे छोड़ दिया था।

नई दिल्ली। विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार मेगा बजट फिल्मों की बैंड बजा रही है। नब्बे के दौर में कश्मीरी पंडितों के घाटी से निष्कासन की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म ने रिलीज के पांच दिनों में ही ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो कई बड़े बजट और चेहरे वाली फिल्मों को नसीब नहीं होता। गौरतलब है कि बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की ये पहली ऐसी फिल्म है, जिसके बिजनेस में 3 दिन में ही 325% का उछाल देखने को मिला। रिलीज के महज 3 दिन में ही फिल्म ने अपनी लागत वसूल कर ली है।

बॉक्स ऑफिस पर इतना रहा डे-5 का कलेक्शन

अनुपम खेर और दर्शन कुमार स्टारर फिल्म हर दिन और ज़्यादा मजबूत होती जा रही है। 15 मार्च, मंगलवार को ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पांचवे दिन 17.8 करोड़ की कमाई की है। जानकारी के मुताबिक फिल्म ने शुरुआती पांच दिनों में करीब 59 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। खास बात तो ये है कि सीमित स्क्रीनिंग मिलने के बावजूद भी ये फिल्म काफी कमाल दिखा रही है। साथ ही उम्मीद जताई जा रही है की यह जल्द ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश कर लेगी।


अक्सर फिल्में जहां वीकेंड पर ज्यादा कमाई करती हैं और सोमवार को उनकी कमाई में गिरावट देखने को मिलती है, ऐसा ‘द कश्मीर फाइल्स’ के साथ नहीं हो रहा। फिल्म ने सोमवार को तकरीबन रविवार जितनी ही कमाई की है। रिलीज डेट के पांचवें दिन फिल्म ने 17.8 करोड़ की कमाई कर रिकॉर्ड बनाया है और हर किसी को चौंका दिया है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग के साथ ही प्रभास स्टारर राधे श्याम को पीछे छोड़ दिया था। 18 मार्च को रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ के साथ इसका मुकाबला देखना भी दिलचस्प होगा।

PM Modi on Kashmir Files

अभी तक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 प्रतिशत का मुनाफा कमा लिया है। कुल 20 करोड़ रूपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 59.9 करोड़ की कमाई कर ली है।  कई शहरों में तो कश्मीर फाइल्स के टिकट तक नहीं मिल पा रहे हैं। फिल्म को मिल रहे जबरदस्त रिएक्शन के बाद सिनेमाघरों ने जहां फिल्म के शो बढ़ा दिए हैं, वहीं कई शहरों में फिल्म की स्क्रीन भी बढ़ाई गई है।