newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

The Kashmir Files: निर्माता पल्लवी जोशी का बड़ा खुलासा, कहा- “मेरे खिलाफ जारी किया गया था फतवा, मिली थी धमकियां”

The Kashmir Files: कश्मीर घाटी में 1990 में हुए कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को दिखाती इस फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है। फिल्म को घाटी से कश्मीरी दर्शकों और समीक्षकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

नई दिल्ली। कई दिनों तक अपनी कहानी और विषय को लेकर सुर्खियों में रही फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। हालांकि कि इस फिल्म को मात्र 630 स्क्रीन मिलने के बाद भी उसने असाधारण रूप से बढ़िया प्रदर्शन करते हुए बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए कुछ राज्यों ने इसे टैक्स फ्री भी घोषित कर दिया। बहुप्रतीक्षित छोटे बजट की इस फिल्म को बिना किसी बड़े बॉलीवुड स्टार के बनाया गया है। कश्मीर घाटी में 1990 में हुए कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को दिखाती इस फिल्म का निर्देशन ‘विवेक अग्निहोत्री’ ने किया है। फिल्म को घाटी से कश्मीरी दर्शकों और समीक्षकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। उनके इस प्रयास की लोग काफी सराहना कर रहे हैं। क्योंकि ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी गंभीर फिल्म बनाना आसान काम नहीं था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, फिल्म की निर्माता पल्लवी जोशी, जिन्होंने फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया, कि फिल्म के निर्माण के दौरान उन्हें भी एक फतवे का सामना करना पड़ा था, जो उनके और पति विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ जारी किया गया था। ये फतवा कश्मीर में शूटिंग के आखिरी दिन आया था।

पल्लवी के अनुसार, “‘द कश्मीर फाइल्स’ बनाने कश्मीर में शूटिंग किए जाने वाला हिस्सा शायद सबसे आसान और सबसे छोटा था। जहां फिल्म को पूरा करने में चार साल लगे, वहीं ये शूटिंग एक महीने में ही पूरी हो गई। उन्होंने आगे कहा, जब फतवा जारी किया गया तो वे आखिरी सीन की शूटिंग कर रहे थे। पल्लवी और विवेक ने इसे यूनिट के लिए गुप्त रखने का फैसला किया और आखिरी सीन को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित किया।” पल्लवी बताती हैं कि “उन्होंने ये फैसला इसलिए लिया क्योंकि वो जानती थीं कि एक बार यहां से जाने के बाद उन्हें वापस आने का दूसरा मौका नहीं मिलेगा। इसके पूरी यूनिट ने शूटिंग स्थल से कश्मीर जलडमरूमध्य को छोड़ दिया।” पल्लवी बताती हैं कि “शूटिंग के दौरान निर्माताओं के सामने यही एकमात्र चुनौती थी।” पल्लवी ने पति निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के बारे में भी बात करते हुए कहा कि “‘उन्हें भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ की वजह से बहुत सारी धमकियां मिली थीं।'”

इसी कारण उन्हें अपना ट्विटर अकाउंट भी निष्क्रिय करना पड़ा था।” उन्होंने आगे बताया कि “बार-बार मिलने वाली धमकियों और उनके खिलाफ जारी फतवे के कारण उन्हें लगातार मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा था।” बता दें, ‘द कश्मीर फाइल्स’ में अनुपम खेर, दर्शन कुमार और मिथुन चक्रवर्ती भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। फिल्म की दिल दहला देने वाली इस कहानी ने दर्शकों के दिलों को इस कदर छुआ है कि लोग रोते हुए सिनेमा घरों से बाहर निकलते हुए देखे गए। उनमें से कुछ ने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के पैर भी छुए और धन्यवाद कहा कि उन्होंने उनका दर्द और हाल पूरी दुनिया को इस फिल्म के जरिए बहुत अच्छे तरीके से बताया। विवेक अग्निहोत्री न केवल रुके उनकी बात सुनी, बल्कि उन्हें सिनेमा हाल में ही गले भी लगा लिया।