newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Showtime Season 2 OTT Release Date in Hindi: Hotstar पर इस दिन से स्ट्रीम करेंगे ”शोटाइम” के बाकी बचे Episodes

Showtime Season 2 OTT Release Date in Hindi: शोटाइम की कहानी बॉलीवुड के ग्लैमर,चमक-धमक की दुनिया के पीछे का अंधेरा और नेपोटिज्म के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है। इस वेब सीरीज के फिलहाल 4 एपिसोड ही रिलीज किये गए हैं और सीरीज को एक रोमांचक मोड़ पर लाकर छोड़ दिया गया है। तो चलिए बताते हैं आखिर कब रिलीज किये जाएंगे ”शोटाइम” के बाकी बचे हुए एपिसोड?

नई दिल्ली। बीते 8 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ”शोटाइम” नाम की वेब सीरीज रिलीज की गई थी जिसमें इमरान हाशमी, मौनी रॉय, राजिव खंडेलवाल, नसीरुद्दीन शाह और महिमा मकवाना जैसे एक्टर्स नजर आये थे। इस वेब सीरीज को करण जौहर की धर्मास्टिक एंटरटेनमेंट के तले बनाया गया है। शोटाइम की कहानी बॉलीवुड के ग्लैमर,चमक-धमक की दुनिया के पीछे का अंधेरा और नेपोटिज्म के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है। इस वेब सीरीज के फिलहाल 4 एपिसोड ही रिलीज किये गए हैं और सीरीज को एक रोमांचक मोड़ पर लाकर छोड़ दिया गया है। सीरीज के बाकी के एपिसोड दूसरे सीजन में रिलीज किये जाएंगे। तो चलिए बताते हैं आखिर कब रिलीज किये जाएंगे ”शोटाइम” के बाकी बचे हुए एपिसोड?

इस दिन आएगा शोटाइम का बाकी एपिसोड

1857 की रिलीज धमाल मचा पायेगी या नहीं ? महिका नंदी (महिमा मकवाना) अपने सौतेले मामा रघु रॉय (इमरान हाशमी) को हरा पाएगी या नहीं? क्या यास्मीन (मौनी रॉय) एबॉर्शन करवा कर अपना करियर को चुनेगी? क्या विक्ट्री स्टूडियो की विरासत बच पायेगी? ऐसे कई सवाल हैं जो फ़िलहाल ऑडियंस के दिमाग में कौंध रहे हैं और इन सभी सवालों के जवाब सीरीज के अगले एपिसोड्स में छिपे हैं, जिनका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तो हम आपको बता दें कि ”शोटाइम” के बाकी बचे सारे एपिसोड इसी साल जून महीने के पहले हफ्ते में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किये जाएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

शोटाइम को मिला शानदार रिस्पॉन्स

शोटाइम बॉलीवुड के चिर-परिचित मुद्दे ”नेपोटिज्म” पर आधारित है जिसका निर्माण भी खुद करण जौहर ने किया है, जिनपर हमेशा से नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं। ऐसे में ये सीरीज अपनी रिलीज के पहले से ही लगातार चर्चा में बनी हुई थी और अब सीरीज के 4 एपिसोड ऑन एयर होने के बाद से लगातार इसे शानदार रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। क्रिटिक्स से भी इस वेब सीरीज को पॉजिटिव रिव्यूज मिले हैं।