नई दिल्ली। आज पुलवामा अटैक को 4 साल पूरे हो चुके हैं और सभी लोग नम आंखों से देश के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। राजनीतिक जगत से लेकर बीटाउन सिलेबस से जुड़े लोग पुलवामा अटैक के शहीदों को याद कर रहे हैं। आज पुलवामा अटैक की बरसी पर हम आपको ऐसी फिल्मों के दमदार डायलॉग्स के बारे में बताने वाले हैं, जिसे सुनकर आपके अंदर की देशभक्ति जाग जाएगी। ये डॉयलॉग हमारी देश भक्ति से लबरेज फिल्मों के हैं जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।
1. फिल्म- गदर
गदर फिल्म में शानदार डायलॉग्स की भरमार रही है। फिल्म के कई ऐसे डायलॉग रहे हैं जिसे आज भी सुनकर शरीर का खून खौल जाता है।
1. भारत, जिंदाबाद था, है और रहेगा।
2. बंटवारे के समय हमने 65 हजार रुपये दिए, जब आपके सिर पर तिरपाल आई और आप हमसे गोली-बारी की बात कर रहे हैं।
इस मुल्क से ज्यादा मुसलमान हिंदुस्तान में हैं. उनके होंठ और दिलों की धड़कनें हमेशा यही कहती हैं ‘हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद’. तो क्या वो पक्के मुसलमान नहीं हैं?
2. फिल्म- मां तुझे सलाम
इस फिल्म में भी सनी देओल का जलवा देखने को मिला था। फिल्म में एक्टर की एक्टिंग और दमदार डॉयलॉग्स की बहुत ज्यादा तारीफ हुई थी। फिल्म का डायलॉग दूध मांगोगे तो खीर देंगे कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे विश्व प्रसिद्ध हुआ था।
3.फिल्म- रंग दे बसंती
फिल्म रंग दे बसंती भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट गई थी। फिल्म में आमिर खान की एक्टिंग बहुत दमदार थी और डायलॉग था- ‘अब भी जिसका खून न खौला, खून नहीं वो पानी है, जो देश के काम ना आए वो बेकार जवानी है।’
4. फिल्म- बॉर्डर
ये फिल्म मल्टीस्टारर फिल्म थी, जो अब तक दोबारा नहीं बन पाई है। फिल्म में हर पहलू को जोरदार तरीके से दिखाया गया था। इस फिल्म में भी दमदार डायलॉग थे, जिन्हें आज भी याद किया जाता है। डायलॉग था- हम किसी की धरती मां पर नजर नहीं रखते, लेकिन इतने भी नादान बच्चे नहीं कि कोई हमारी धरती मां पर नजर डाले और हम शांत रहें।