newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Project K: अमिताभ बच्चन-दीपिका पादुकोण की ‘प्रोजेक्ट K’ में हुई इस सुपरस्टार की एंट्री, बिग बी ने वीडियो शेयर कर लिखा खास मैसेज

Project K: इस फैंटेसी फिल्म में मेगास्टार अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्माण तेलगु फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी प्रोडक्शन हाउस में से एक वैजयंती मूवीज के द्वारा किया जा रहा है।

नई दिल्ली। फ़िल्मकेकर नाग अश्विन की ड्रीम फिल्म ‘प्रोजेक्ट K’ अनाउंसमेंट के बाद से ही लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है। इस फिल्म के चर्चा में बने रहने की सबसे बड़ी वजह फिल्म की मेगास्टार कास्ट है। जी हां, इस फैंटेसी फिल्म में मेगास्टार अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्माण तेलगु फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी प्रोडक्शन हाउस में से एक वैजयंती मूवीज के द्वारा किया जा रहा है। फिल्म को लेकर अब एक और बड़ी अपडेट सामने आ रही है।

फिल्म को लेकर आई इस नई जानकारी के मुताबिक अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘प्रोजेक्ट K’ में अब कमल हासन की भी एंट्री हो गई है। महनायक अमिताभ बच्चन ने खुद अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर कर कमल हासन का फिल्म में स्वागत किया है। वहीं कमल हासन की एंट्री से ये फिल्म अब तक की सबसे बड़ी कास्टिंग कूप वाली फिल्मों में शामिल हो गई है।

बिग बी अमिताभ बच्चन ने वीडियो शेयर कर लिखा- ‘आपका स्वागत है कमल, एक साथ दोबारा काम करने की मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है।’

वहीं इसकी पुष्टि करते हुए कमल हसन ने अपने अपने बयान में कहा कि- ‘आज से पचास साल पहले जब में डांस असिस्टेंट और असिस्टेंट डायरेक्टर था, तब प्रोडक्शन की दुनिया में अश्विनी दत्त का नाम छाया रहता था। हमदोनो आज पचास साल बाद एक साथ आ रहे हैं। हमारी आने वाली पीढ़ी का एक बेहतरीन निर्देशक इस पद पर है। मेरे को-स्टार्स प्रभास और दीपिका भी उसी पीढ़ी में से हैं। अमित जी के साथ मैं पहले भी काम कर चूका हूं, फिर भी हर बार यह पहली बार काम करने जैसा ही लगता है। अमित जी आप अपने काम को नया रूप देते हैं। मैं Project K का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

‘प्रोजेक्ट के’ एक मल्टीलिंग्वल फिल्म है। ये फिल्म अगले साल 12 जनवरी को रिलीज की जाएगी। ये एक साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म है। जिसका निर्माण वैजयंती मूवीज ने किया है। इस फिल्म के निर्माण के साथ इस प्रोडक्शन हाउस ने सिनेमा के इतिहास में अपने पचास गौरवशाली साल पूरे किए हैं।