newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

TMKOC: तारक मेहता शो के 13 साल पूरे, शो छोड़ने पर बबीता जी ने कही ये बात

TMKOC: तारह मेहता का उल्टा चश्मा शो के 13 साल पूरे होने के बीच खबर यह भी सामने आ रही है कि बबीता जी ने शो को गुपचुप तरीके से अलविदा कर दिया है। बबीता यानी मुनमुन अब शो में दिखाई नहीं देंगी। हालांकि शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि मुनमुन दत्ता को लेकर उड़ रही अफवाहें बेबुनियादी हैं।

नई दिल्ली। कॉमेडी के नंबर वन शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को आज तेरह साल पूरे हो गए हैं। 13 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहे इस शो की टीआरपी अभी भी कुछ कम नहीं है। आज भी लोग इस शो को काफी पसंद करते हैं। हालांकि इतने सालो में शो में कई बदलाव भी हुए हैं, लेकिन अगर कुछ नहीं बदला है तो शो की लोकप्रियता। आज इतने कॉमेडी शो छोटे पर्दे पर दिखाए जाते हैं, लेकिन फिर भी तारक मेहता का मुकाबला अभी तक शायद कोई नहीं कर पाया है।

babita

इतने सालों में इस शो के कई किरदार बदले गए हैं, कई ने कलाकारों ने खुद इस शो को छोड़ दिया, तो कई कलाकारों को यह शो छोड़ना पड़ा है। वहीं इस अब तारह मेहता का उल्टा चश्मा शो के 13 साल पूरे होने के बीच खबर यह भी सामने आ रही है कि बबीता जी ने शो को गुपचुप तरीके से अलविदा कर दिया है। बबीता यानी मुनमुन अब शो में दिखाई नहीं देंगी। हालांकि शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि मुनमुन दत्ता को लेकर उड़ रही अफवाहें बेबुनियादी हैं। इस बीच अब एक बार फिर से मुनमुन के शो से जाने की खबरें सामने आ रही हैं। इस बात को तब ओर हवा मिलने लगी जब एक्ट्रेस ने खुद आगे आकर इन खबरों की सच्चाई बताई है।

munmun

इस मामाले में मुनमुन का कहना है कि वह शो नहीं छोड़ रही हैं और अगर कभी छोड़ेंगी भी तो वह इसकी सूचना खुद देंगी। मुनमुन दत्ता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो पोस्ट भी शेयर किए हैं। जिनमें से एक में मुनमुन ने लिखा- जब भी मैं शो छोड़ूंगी, तो मैं खुद ही इसकी घोषणा करूंगी, क्योंकि मुझे विश्वास है कि शो के फैंस, जो इससे भावात्मक रूप से जुड़े हैं, वह सच जाने के हकदार हैं बजाए इसके कि वह अटकलों को मानें।

munmun-tmkoc

वहीं अपने अगले पोस्ट में मुनमुन ने लिखा कि पिछले 2-3 दिनों में, कुछ ऐसी गलत खबरें रिपोर्ट की गईं, जिनका मेरे जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा। लोग कह रहे हैं कि मैंने शो के सेट पर रिपोर्ट नहीं किया और यह पूरी तरह से झूठ है। सच तो यह था कि जो भी कहानी लिखी गई थी, उसमें मेरी मौजूदगी की जरूरत नहीं है। इसलिए मुझे प्रोडक्शन की तरफ से शूट करने के लिए नहीं बुलाया गया। मैं शो के सीन या कहानी तय नहीं करती, यह काम प्रोडक्शन का है। मैं सिर्फ एक इंसान हूं जो काम पर जाती है, अपना काम करती है और वापस आ जाती है, इसलिए यदि किन्हीं सीन में मेरी आवश्यकता नहीं है, तो मैं निश्चित रूप से शूटिंग नहीं करने जाऊंगी।

munmun_dutta

गौरतलब है कि बीते कई दिनों से मुनमुन जातिसूचक टिप्पणी करने के चलते विवादों में रही हैं। मुनमुन पर देश के अलग-अलग राज्यों में कई प्राथमिकी दर्ज हुई थीं। हालांकि, इस मामले में मुनमुन ने माफी भी मांग ली थी और साथ ही उस वीडियो को भी डिलीट कर दिया था जिसे लेकर विवाद किया जा रहा था।