newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kavita Kaushik B’day: आज है चंद्रमुखी चौटाला का जन्मदिन, जानिए कैसे तय किया छोटे पर्दे से फिल्मों तक का सफर?

Kavita Kaushik B’day: साल 2006  में आने वाले इस शो में उन्होंने पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का रोल निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। ये शो 31 जुलाई 2006 को शुरू होकर 23 जनवरी 2015 तक चला।

नई दिल्ली। ‘चंद्रमुखी चौटाला’ के नाम से मशहूर होने वाली टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक का आज यानी 15 फरवरी को जन्मदिन है और वो आज वो 41 साल की हो गईं हैं। 15 फरवरी 1981 को दिल्ली में जन्मी कविता ने कॉलेज के दिनों में ही मॉडलिंग की शुरूआत कर दी थी और वो इवेंट भी होस्ट करने लगीं थीं। छोटे पर्दे पर उनकी एंट्री ‘सोनी’ चैनल पर आने वाले ‘बालाजी टेलीफिल्म्स’ के धारावाहिक ‘कुटुंब’ से हुई थी, जिसके लिए उन्होंने साल 2001 में ऑडिशन दिया था इसके बाद वो मुंबई शिफ्ट हो गईं थी। इसके बाद उन्होंने ‘कहानी घर-घर की’, ‘कुमकुम: एक प्यारा सा बंधन’ और ‘पिया का घर’ जैसे कई सीरियलों में काम किया। हालांकि उन्होंने बहुत से धारावाहिकों में काम किया, लेकिन उन्हें प्रसिद्धि ‘सब टीवी’ पर आने वाले कॉमेडी शो एफआईआर से मिली।

kavita kaushik2

साल 2006  में आने वाले इस शो में उन्होंने पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का रोल निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। ये शो 31 जुलाई 2006 को शुरू होकर 23 जनवरी 2015 तक चला। इसके बाद उन्होंने साल 2004  में बॉलीवुड में भी कदम रखा और फिल्म ‘एक हसीना थी’ में सैफ अली खान की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘मुंबई कटिंग’ और ‘फाइलम सिटी’ व ‘जंजीर’ में भी काम किया।

kavita kaushik

चंद्रमुखी चौटाला की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो 2017 में उन्होंने केदारनाथ के शिव-पार्वती मंदिर में अपने बेस्ट फ्रेंड रोनित बिस्वास से शादी की थी। हालांकि किसी समय में वो अपने ब्वॉयफ्रेंड नवाब शाह से शादी करना चाहती थीं, लेकिन कविता के पेरेंट्स इस शादी के लिए तैयार नहीं थे। वो नहीं चाहते थे, कि उनकी बेटी एक मुस्लिम से शादी करे। यही वजह थी, कि ये रिश्ता नहीं हो पाया, बाद में नवाब शाह ने बाद में एक्ट्रेस पूजा बत्रा से शादी कर ली।