newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi’s Letter : पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरे चरण की वोटिंग से पहले बीजेपी प्रत्याशियों को लिखा पत्र, जानिए क्या कहा

PM Narendra Modi’s Letter : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता मनसुख मंडाविया ने पीएम मोदी के पत्र को सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आपके इन सुझावों पर हम सभी पार्टी कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करेंगे।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए पहले और दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। वहीं तीसरे चरण के लिए आगामी 7 मई को वोट डाले जाएंगे। इस बीच तीसरे चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी और एनडीए उम्मीदवारों के नाम एक पत्र लिखा है। इस पत्र में पीएम मोदी ने तीसरे चरण के उम्मीदवारों से अनुरोध किया कि वो एससी-एसटी और ओबीसी के आरक्षण को छीनकर मुसलमानों को देने के कांग्रेस और इंडी गठबंधन के इरादों से जनता को अवगत कराएं। पीएम ने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ता कांग्रेस और इंडी गठबंधन की विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ प्रचार करते हुए लोगों जागरूक करें।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पत्र में लिखा कि पहले ही देश को बांटने की राजनीति करने वाली कांग्रेस की नजर अब आम आदमी की प्रॉपर्टी और बैंक खातों पर है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेता आम आदमी की मेहनत की कमाई को अपने वोट बैंक में बांटना चाहते हैं। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि अगर उनकी सरकार बनी तो सभी की संपत्ति की जांच कराई जाएगी। इतना ही नहीं अब तो विरासत कर के बारे में भी बात सामने आ गई है। पीएम ने आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस के इन खतरनाक इरादों से जनता को जागरुक कराना होगा। इंडी गठबंधन के नेताओं को उनके मंसूबों में कामयाब होने से रोकने के लिए सभी को एकजुट होना होगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता मनसुख मंडाविया ने पीएम मोदी के पत्र को सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। केंद्रीय मंत्री ने पीएम को संबोधित करते हुए लिखा, इन प्रेरक शब्दों के लिए मैं आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। पिछले 10 वर्षों में आपके द्वारा किए गए कार्यों से गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। आपके इन सुझावों पर हम सभी पार्टी कार्यकर्ता कड़ी मेहनत करेंगे।