
नई दिल्ली। देशभर में इनदिनों नवरात्रि की धूम है। नौ दिनों तक चलने वाले मां अंबे के इस उत्सव में पूरा देश बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहा है। ऐसे में भला फिल्म इंडस्ट्री कैसे पीछे रह सकती है। जी हां नवरात्रि के मौके पर देवी मां के दर्शन के लिए कई बॉलीवुड और टीवी के सितारे पहुंचे और इस दौरान सबने अपना फैशन गेम ऑन रखा। रानी मुखर्जी, काजोल से लेकर सुष्मिता सेन और कियारा आडवानी तक, बी-टाउन की कई टॉप एक्ट्रेसेस ने देवी दुर्गा के सामने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और माता के भोग का आनंद लिया। इस दौरान इनका ट्रेडिशनल लुक भी काफी चर्चा में रहा। अब इन अभिनेत्रियों के दुर्गा पूजा दर्शन की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं, जिन्हें खूब पसंद भी किया जा रहा है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
काजोल के दादा ने शुरू की थी परंपरा
बता दें कि मुंबई के नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा, मुंबई के सबसे पुराने पूजा समारोहों में से एक है। 1948 में पद्दमश्री शशाधर मुखर्जी (एक्ट्रेस काजोल के दादा) द्वारा शुरू किया गया यह आयोजन अब ‘मुखर्जी दुर्गा पूजा’ के नाम से प्रसिद्ध है। इस दुर्गा पूजा उत्सव में हर साल कई बॉलीवुड हस्तियां जैसे रानी मुखर्जी, काजोल, अयान मुखर्जी, तनुजा, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ-साथ कई टेलीविजन हस्तियां भी शामिल होती हैं। अपने परिवार की इसी परंपरा को कायम रखते हुए हर साल की तरह इस साल भी काजोल अपनी बहन तनीषा मुखर्जी, मां तनुजा और बेटे युग के साथ इस पंडाल में देवी मां के दर्शन के लिए पहुंची। इस दौरान काजोल पिंक कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
काजोल की कजिन सिस्टर रानी मुखर्जी भी अपने पारिवारिक पंडाल में मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने पहुंची। बता दें कि रानी के दादा और काजोल के दादा दोनों सगे भाई थे। इतना ही नहीं रानी पंडाल में दर्शन के लिए आने वाले मेहमानों का भी स्वागत-सत्कार करती हुईं नजर आईं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इसी कड़ी में रानी बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवानी को भी ग्रेसफुली ग्रीट करती हुईं नजर आईं। रानी कियारा के साथ बंगाली भोग का लुत्फ़ उठती भी नजर आईं। बता दें कि कियारा अभी हाल ही में रानी के पति आदित्य चोपड़ा की यश राज प्रोडक्शन से जुड़ी हैं। रानी मुखर्जी गोल्डन कलर की साड़ी में बेहद एलिगेंट नजर आईं तो वहीं कियारा भी बादामी सलवार, कुर्ती और दुपट्टे में गॉर्जियस लग रहीं थीं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी भी इस पंडाल में अपनी बेटी ईशा देओल के साथ देवी दुर्गा का आशीर्वाद लेने पहुंची। इस दौरान हेमा रॉयल ब्लू कलर की साड़ी में एकदम रॉयल नजर आईं वहीं ईशा देओल ने गोल्डन कलर की साड़ी पहन कर रानी मुखर्जी के साथ ट्विनिंग की।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड डीवा सुष्मिता सेन भी अपनी दोनों बेटियों के साथ इस पंडाल में मां दुर्गा के दर्शन के लिए पहुंची। सुष्मिता ने फेमस ‘धुनुची नाच’ भी किया। इस दौरान सुष्मिता ने पिंक कलर की बांधनी साड़ी पहनी थी, जिसमें वो बेहद कमाल लग रहीं थीं।
View this post on Instagram
टीवी एक्ट्रेस राखी सावंत भी यहां दर्शन के लिए पहुंची थी। इस दौरान राखी साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं। राखी ने देवी मां के दर्शन के बाद यहां माथा टेकने पहुंची एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा से भी मुलाक़ात की। राखी ने मधु चोपड़ा के पैर छुए फिर उनके गलें मिलीं।