
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड हॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है। ये फिल्म आलिया का पहला हॉलीवुड प्रोजेक्ट है। इसके साथ ही आलिया पहली बार किसी फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आने वाली हैं। आलिया के अलावा फिल्म ‘हार्ट ऑफ़ स्टोन’ में गैल गैडोट और जेनी डॉर्नन मेन प्रोटोगोनिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे।
View this post on Instagram
ट्रेलर में छाई गैल गैडोट
फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ का ट्रेलर देखकर ये तो साफ़ हो गया कि इस फिल्म में आलिया भट्ट विलेन की भूमिका में निभाने वाली है। फिल्म में गैल गैडोट और जेनी डॉर्नन मेन प्रोटोगोनिस्ट है। गैल गैडोट ने इस फिल्म में एक सीक्रेट एजेंट का रोल प्ले किया है, जो अपने मिशन को पूरा करने के लिए कई तरह की परेशानियों से गुजरती हुई नजर आने वाली हैं। इस ट्रेलर में बोले गए डायलॉग भी काफी दमदार लग रहे हैं। एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फिल्म के ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस ट्रेलर के कुछ ही सीन्स में आलिया नजर आ रही हैं। हालांकि जैसा कि हमने बताया फिल्म में आलिया नेगेटिव रोल में दिखाई देंगी, लेकिन आलिया का रोल देखकर बेहद असरदार लग रहा है।
आलिया भट्ट ने इस फिल्म की शूटिंग अपनी प्रेग्नेंसी में की थी। आलिया ने फिल्मफेयर में दिए अपने इंटरव्यू में फिल्म ‘हार्ट ऑफ़ स्टोन’ के अपने को-स्टार और पूरी टीम की काफी तारीफ की थी और कहा था कि प्रेग्नेंसी के दिनों में सभी ने उनका बहुत ख्याल रखा था। फिल्म ‘हार्ट ऑफ़ स्टोन’ का निर्देशन टॉम हार्पर ने किया है। ये फिल्म इस साल 11 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। आलिया के फैंस एक्ट्रेस की इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।