newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Republic Day: गणतंत्र दिवस पर देखें देशभक्ति की भावना से भरी बेहतरीन फिल्में, ये है पूरी लिस्ट

Republic Day: कल गणतंत्र दिवस भी है तो आज हम आपको ओटीटी पर मौजूद ऐसी ही कुछ फिल्मों की के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइये जानते हैं कौन-कौन सी हैं वो फिल्में जो आपको देशभक्ति की भावना से सराबोर कर देने वाली हैं-

नई दिल्ली। हर साल गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों के मन में देशभक्ति की भावना हिलोरें मारने लगती हैं। कहीं से भी राष्ट्रगान की धुन सुनाई दे हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं जो सबूत है कि हमारे अंदर देशभक्ति की भावना की पैठ कितनी गहरी है। टीवी चैनल भी देश भक्ति की भावना को बढ़ाने का प्रयास बखूबी करते हैं और गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर उससे संबधित शो, प्रोग्राम और फिल्में दिखाने लगते हैं। हर साल थियेटर पर भी कोई न कोई देशभक्ति फिल्म रिलीज हो जाती है लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते इस साल कई राज्यों में थिएटर्स बंद कर दिए गए हैं। वहीं कुछ राज्यों में 50 फीसदी की क्षमता के साथ इन्हें संचालित किया जा रहा है लेकिन इस कमी को भी पूरा करने के लिए ओटीटी प्लेटफार्म्स आ गए हैं तो जैसा कि आप जानते हैं इस समय भी लॉकडाउन चल रहा है और कल गणतंत्र दिवस भी है । आज हम आपको ओटीटी पर मौजूद ऐसी ही कुछ फिल्मों  के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइये जानते हैं कौन-कौन सी हैं वो फिल्में जो आपको देशभक्ति की भावना से सराबोर कर देने वाली हैं-

रंग दे बसंती (Rang De Basanti)

राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ पांच लड़कों की कहानी पर आधारित है, जो भ्रष्टाचार के मामले में सरकार के खिलाफ जंग छेड़ देते हैं। इस फिल्म में आमिर खान, सिद्धार्थ, कुणाल कपूर, शरमन जोशी, अतुल कुलकर्णी और आर माधवन मुख्य भूमिका में नजर हैं। ये फिल्म आपको यूट्यूब पर भी मिल जाएगी।

रंग दे बसंती

शेरशाह (Shershaah)

निर्देशक विष्णुवर्धन निर्देशित इस फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा की वीरता की कहानी बयां की गई है। ये एक सच्ची कहानी पर बनी फिल्म है। ‘शेरशाह’ में सिद्धार्थ कपूर, कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाते हुए नजर आए हैं। इसके अलावा कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में नजर आई हैं।

शेरशाह

लगान (Lagaan)

आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फिल्म लगान एक काल्पनिक फिल्म है। इस फिल्म में कैसे भुवन नाम का एक किसान ब्रिटिश राज के दौरान कप्तान एंड्रयू रसेल की एक चुनौती को स्वीकार कर लेता है और उसे जीतकर खुद को और पूरे गांव को ब्रिटिश कर से मुक्ति दिलाता है।

लगान

परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण (Parmanu: The Story Of Pokhran)

‘परमाणु’1998 में पोखरण में भारतीय सेना द्वारा किए गए परमाणु बम परीक्षण विस्फोटों पर आधारित फिल्म है। इसका निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है। इस एक्शन फिल्म में जॉन अब्राहम, डायना पेंटी और बोमन ईरानी ने मुख्य किरदार निभाया है।

परमाणु द स्टोरी

फैंटम (Phantom)

फैंटम कबीर खान के निर्देशन में बनी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसमें सैफ अली खान और कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म की कहानी लेखक हुसैन जैदी की किताब ‘मुंबई एवेंजर्स’ पर आधारित है।

फैंटम (Phantom)

क्रांतिवीर (Krantiveer)

मेहुल कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म भ्रष्टाचार और उसके परिणामों को दिखाती है। फिल्म में नाना पाटेकर, ममता कुलकर्णी और डिंपल कपाड़िया मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं।

क्रांतिवीर

स्वदेश (Swadesh)

आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नासा में काम करने वाला एक प्रोजेक्ट मैनेजर, अपनी दाई मां को अपने साथ ले जाने के लिए भारत आता है। लेकिन अपने गांव और देश की गरीबी और पिछड़ापन देखकर वहीं रूक जाता है और उनके सुधार के लिए काम करने लगता है। इसमें शाहरूख खान, गायत्री जोशी, किशोरी बिल्लाल ने अहम भूमिका निभाई है।

स्वदेश