newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#Shamshera: रणबीर और वाणी ने फिल्म के बजट को लेकर क्या जरूरी बात बताई, और करण मल्होत्रा ने क्या कहा बॉक्स ऑफिस के बारे में

Shamshera: रणबीर और वाणी ने फिल्म के बजट को लेकर क्या जरूरी बात बताई, और करण मल्होत्रा ने क्या कहा बॉक्स ऑफिस के बारे में जिनके रिव्यू पढ़कर और देखकर दर्शक फिल्म देखने के लिए जाते हैं क्योंकि दर्शक अपने निर्णय पर फिल्म देखने का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं।

नई दिल्ली। रणबीर कपूर और वाणी कपूर अभिनयकृत शमशेरा 22 जुलाई को सिनेमाघर में आने वाली है। इस फिल्म को डायरेक्टर करण मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं और यशराज फिल्म प्रोडक्शन इसे प्रोड्यूस कर रहा है। शमशेरा को 150 करोड़ के बड़े बजट में बनाया गया है इसलिए यह महंगे बजट वाली फिल्मों में शामिल होती है। इसमें ऊंचे दर्ज़े के एक्शन सीन हैं इसके अलावा बेहतरीन कहानी है। रणबीर कपूर को इस रूप में आपने पहले कभी नहीं देखा होगा क्योंकि जिस फिल्म में रणबीर डबल रोल में हों यानी उसमें आपको एक्शन और रोमांस दोनों देखने को मिलेगा। इसके अलावा संजय दत्त और रणबीर की लड़ाई देखने में भी आपको मज़ा आने वाला है।

हाल ही में डीएनए को दिए गये इंटरव्यू के दौरान रणबीर से पूछा गया, बॉक्स ऑफिस आंकड़े उनके लिए कितने मायने रखते हैं इसका जवाब देते हुए रणबीर ने बताया, “बॉलीवुड सिर्फ आंकड़े और रूपये के लिए नहीं है बल्कि आपको कितने लोगों ने देखा इसलिए है। फिल्म बनाना महंगा माध्यम है और आखिरकार हम फिल्म दर्शकों के लिए बनाते हैं। पहले 100 करोड़ होता था या 300 करोड़ होता था और अब कोई भी फिल्म पैन इंडिया फिल्म होती है, इनसे ये पता चलता है कि कुल इतनी संख्या में लोगों ने आपको देखा है।

फिल्म के बजट की बात करने पर रणबीर ने बताया कि अगर फिल्म के तौर पर बात करें तो जो इस फिल्म का बजट है और जो विजन है उस हिसाब से करण (डायरेक्टर) ने बहुत सीमित बजट में फिल्म बनाई है। जिस तरह से करण काम करते हैं इनका ऑफिस काम करता है इतने सीमित बजट में फिल्म बनाना काबिलियत है। मैंने इस फिल्म के लिए सोचा था कि इसका बजट काफी ऊंचा होगा पर करण ने जिस तरह से उसे सीमित रखा अद्भुत है। डायरेक्टर करण ने फिल्म के बजट पर बात करते हुए बताया कि बिलकुल यह एक बड़ी फिल्म है और किसी भी एक्शन फिल्म को बनाने में बहुत ज्यादा बजट की आवश्यकता होती है। क्योंकि जो एक्शन सीन 5 दिन में शूट होने चाहिए उनमें कभी कभी 10 दिन भी लग जाता है पर हमारी टीम ने मेहनत किया और सारे ही सीन समय पर शूट हुए हैं जिस कारण यह फिल्म इस बजट में बन पायी है।

डायरेक्टर करण ने प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की तारीफ़ करते हुए कहा, ऐसा कोई दिन नहीं रहा जब वो (आदित्य ) मेरे पास आये हों और उन्होंने कहा हो करण ये नहीं करते इसमें बजट ज्यादा हो जायेगा बल्कि उन्होंने मुझे वो सब दिया जो फिल्म के लिए जरूरी था। करण ने बताया कि फिल्म का निर्माण होने से फिल्म का बजट तय होता है लेकिन समस्या तब होती है जब फिल्म, बजट क्रॉस कर जाती है क्योंकि उस समय बॉक्स ऑफिस दबाव ज्यादा रहता है।

वाणी ने भी इस पर बात करते हुए बताया कि बॉक्स ऑफिस हर किसी के लिए मायने रखता है। ये एक तरह की पुष्टि होती है कि दर्शक आपकी फिल्म को अपना रहे हैं इसके अलावा वाणी ने कहा आज बहुत सारे प्रभावशाली व्यक्ति हैं जिनके रिव्यू पढ़कर और देखकर दर्शक फिल्म देखने के लिए जाते हैं क्योंकि दर्शक अपने निर्णय पर फिल्म देखने का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। वो समीक्षाओं (Review) और आलोचकों (Critic) पर निर्भर रहते हैं और तब फिल्म को कठोरता से आंका जाता है इससे बॉक्स ऑफिस आंकड़े भी प्रभावित होते हैं। वाणी ने आगे कहा कि समीक्षाएं लोगों के मन को प्रभावित करती हैं उससे कारण लोग पहले से ही फिल्म को लेकर विचार बना लेते हैं और फिर कभी आपकी फिल्म चलती है कभी नहीं चलती है।

शमशेरा एक ऐसे काल्पनिक शहर की कहानी है जिसका नाम है काज़ा। जहां एक योद्धा जनजाति को सत्तावादी जनरल शुद्ध सिंह कैद करता है और उन पर अत्याचार करता है। ऐसी बंदी जीवन वाली जगह से निकलकर एक आदमी अपनी जनजाति का लीडर बनता है जो उनकी स्वतंत्रता और आस्तित्व के लिए लड़ता है।