newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aditya Dhar: क्यों मेकर्स को नही है Vicky Kaushal पर भरोसा और Aswatthama फिल्म के लिए बड़े स्टार की तलाश है

Aditya Dhar: क्यों मेकर्स को नही है Vicky Kaushal पर भरोसा और Aswatthama फिल्म के लिए बड़े स्टार की तलाश है अब आदित्य धर अपने दोस्त को मना भी नही कर पा रहे हैं क्योंकि विक्की ने फिल्म के लिए अत्यधिक मेहनत किया है और मेकर्स किसी बड़े स्टार की तलाश कर रहे हैं जो अपने नाम से दर्शकों को सिनेमाघर में बुला सके, देखना दिलचस्प होगा की आदित्य धर क्या निर्णय लेते हैं।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कुछ दिन पहले निर्माता रोनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) ने घोषणा किया था कि, वह वर्तमान समय पर आधारित सुपरहीरो (Modern-day Superhero film) फिल्म बनाएंगे। कुछ समय बाद फिल्म को लेकर एक प्रोजेक्ट सामने आया, जिसका नाम था – द इम्मोर्टल अस्वत्थामा (The Immortal Aswatthama)। जिसे उरी फिल्म (Uri film) के निर्देशक आदित्य धर  बनाने वाले थे और फिल्म की मुख्य भूमिका में विक्की कौशल थे। लेकिन कुछ समय बाद खबर आती है कि बजट की कमी के कारण फिल्म को बंद करना पड़ रहा है। जबकि इस फिल्म के पोस्टर्स आ गए थे और विक्की कौशल ने भी फिल्म के लिए तैयारी कर लिया था।

कुछ समय बाद ये भी खबर आईं की निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) दूसरे स्टूडियों की तलाश कर रहे हैं जहां उन्हें बजट से जुडी हुई समस्या का सामना न करना पड़े उसके बाद आदित्य धर, जिओ स्टूडियोज (Jio Studios) के साथ जुड़ते हैं और एक बड़े बजट की फिल्म का प्रस्ताव पास होता है और फिल्म का बजट रखा जाता है 225 करोड़। जी हां इस तरह की सुपरहीरो फिल्मों में जितना भी बजट लग जाए कम होता है और अगर आपको एक बड़ी और बेहतरीन फिल्म बनानी है तो आपको बजट भी बड़ा लेकर चलना होता है। आज के समय में जब दर्शक, कई लुभावने वादों के बाद भी फिल्म देखने नही आते हैं उस दौरान ये बहुत जरूरी है कि आपकी फिल्म हर तरीके से परफेक्ट हो। खैर लौट आते हैं फिर से – आदित्य धर पर। तो जैसा मैंने आपको बताया कि आदित्य धर और जिओ स्टूडियोज एक साथ आ गए थे और फिल्म के निर्माण के लिए 225 करोड़ रूपये का बजट तय हुआ।

लेकिन राहें इतनी भी आसान कहां होती हैं। निर्देशक, निर्माता और बजट तो सुनिश्चित हो गया पर जिओ स्टूडियोज को समस्या हो गई फिल्म की प्रमुख कास्ट से और उन्होंने कहा – दोबारा से फिल्म की नयी कास्टिंग की जाए और नए चेहरों को शामिल किया जाए। जिओ स्टूडियोज का मानना है की इतनी बड़ी फिल्म के लिए उन्हें कुछ ऐसे अभिनेता- वर्ग चाहिए जो फिल्म को चला सके। फिलहाल इस फिल्म की फीमेल अभिनेता की तलाश पूरी चुकी है जिसके लिए सामंथा (Samantha) ने फिल्म के लिए हां कर दिया है।

लेकिन आदित्य धर के लिए, अब भी फिल्म के पुरुष अभिनेता को चुनने की समस्या बनी हुई है। क्योंकि मेकर्स ने कहा है कि “उन्हें फीमेल अभिनेता से समस्या नही बल्कि मेल लीड से है क्योंकि मेकर्स को लगता है, विक्की कौशल (Vicky Kaushal) 225 करोड़ रूपये के बजट की वसूली नहीं कर पाएंगे। अब आदित्य धर अपने दोस्त को मना भी नही कर पा रहे हैं क्योंकि विक्की ने फिल्म के लिए अत्यधिक मेहनत किया है और मेकर्स किसी बड़े स्टार की तलाश कर रहे हैं जो अपने नाम से दर्शकों को सिनेमाघर में बुला सके, देखना दिलचस्प होगा की आदित्य धर क्या निर्णय लेते हैं। फिलहाल अंतिम निर्णय के लिए एक महीने के समय है।