
नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में दर्शकों को रूही और अरमान की शादी टूटने के बाद अरमान और अभीरा की लवस्टोरी देखने को मिल रही हैं। अरमान ने अपने प्यार का इजहार कर दिया है लेकिन अभीरा को अब अरमान पर भरोसा नहीं रहा हैं।अरमान अब अभीरा का भरोसा जीतने की कोशिश करेगा और उसे मनाने के लिए बारिश में भीगेगा। आज के एपिसोड में बारिश में अरमान और अभीरा का रोमांस होने वाला है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज आप देखेंगे कि अरमान अभीरा को मनाने की कोशिश में लगा है। पहले वो एक गुलदस्ता भेजता है और फिर दूसरा..। अरमान एक-एक करके 50 गुलदस्ते अभीरा तक पहुंचा देता है लेकिन माधव अरमान को अभीरा से दूर रखता है। वो कहता है कि लाखों में कमाते हो और मेरी बेटी को फूलों से खुश करना चाहते हो लेकिन अरमान करता है कि वो बहुत मन से लेकर आया है। माधव कहता है कि हां तुम को फूल बागों से तोड़कर ला रहे हो। माधव अरमान के मुंह पर दरवाजा बंद कर देता है।जिसके बाद अभीरा माधव को समझाती है कि वो उससे चक्कर में विद्या को दुख न दे लेकिन माधव का कहनाहै कि अरमान और विद्या एक ही नाव में सवार हैं और उन्हें खुद के लिए कदम उठाना होगा। वहीं संजय को झटका लगा है क्योंकि जज 10 दिन की छुट्टी पर है और अरमान और अभीरा का तलाक होने में समय लगेगा।
वहीं रूही को पता चलता है कि मनीष कर्जे में चल रहा है। वो परेशान हो जाती है कि उनके नानू ने उसकी वजह से इतना सारा कर्जा ले लिया है। रूही को अहसास हो जाता है कि उसने जो किया वो गलत किया है। अब वो मनीष का कर्ज उतारने में मदद करती हैं।दूसरी तरफ अरमान अभीरा के घर के बाहर से ठस से मस नहीं हो रहा है और भूखा-प्यारा है। अभीरा अरमान से प्यार करती है, उससे ऐसे अरमान को देखा नहीं जा रहा है लेकिन माधव अभीरा को समझाता है कि जब अरमान कहा था, जब तेरे पास पैसे नहीं थे, तू भूखी थी..टेंशन की वजह से सड़क पर बेहोश हो गई थी। अरमान को ये सारी चीजें समझने पड़ेगी।
इसी बीच बारिश होती है और अरमान बरसात में भीगता रहता है। वो कहता है कि जब कर अभीरा उसे माफ नहीं करेगी, वो यही रहेगा। आगे आने वाले एपिसोड में अभीरा और अरमान का बारिश वाला रोमांस होने वाला है लेकिन रूही का फोन कॉल सब कुछ बदल देगा।