नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल फैंस का फेवरेट शो बन चुका है। शो में प्यार और तकरार दोनों देखने को मिल रही हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि क्रिसमस पार्टी में सब लोग तैयार हो कर आते हैं लेकिन अभीरा को देखकर अरमान की सांसे रुक जाती है। उसे अभीरा से और ज्यादा प्यार हो जाता है। अरमान सबके सामने ही अभीरा को पीछे से हग कर लेता है क्योंकि उसके गाउन की चैन खुल गई है।
अरमान को होगी जलन
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि क्रिसमस का माहौल है और सभी लोग मस्ती कर रहे हैं। पार्टी में कपल डांस होता है और अभीरा किसी और के साथ कपल डांस करती है,जिसे देखकर अरमान को जलन होती है। वो जानबूझकर उस शख्स के ऊपर पानी गिरा देता है,जिससे उसके कपड़े खराब हो जाए। अभीरा सब देख लेती है और अरमान से नाराज होती है। वहीं दूसरी तरफ अभीर सेंटा बनकर आता है और सबको गिफ्ट देता है,हालांकि किसी को नहीं पता कि सेंटा के भेष में अभीर है। वो सबको गिफ्ट देता है लेकिन कावेरी, मनीष, सूरज और अरमान को कोयला गिफ्ट करता है।
पार्टी में सेंटा की एंट्री
जिसके बाद पोद्दार परिवार को मजा चखाने के लिए अभीर सबकी ड्रिंक में शराब मिला देता है जिसके बाद किसी को जोश नहीं रहता, सिवाय अरमान, चारू और अभीरा के। अब ठंड में अभीरा बीमार महसूस करती है और दवा ले लेती है, जिससे उसे एलर्जी होती है। अब मदद के लिए वो अरमान के कमरे में जाती है,जहां अरमान उसका ध्यान रखता है। अभीरा को दवाई का नशा होता है और वो अरमान से अपने दिल की बात कहती है कि उसे अब बस खुशियां चाहिए।
विद्या करेगी बवाल
अगले दिन किसी को नहीं पता है कि शराब किसने पिलाई है लेकिन विद्या को अभीर पर शक होता है। अभीर और कियारा किसी को मिल भी नहीं रहे हैं। अब शो में दूसरा बड़ा तमाशा होने वाला है,तो विद्या और अभीर के बीच होगा।