newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Zwigato: कपिल शर्मा ने बताया क्यों शाहरुख खान भी नहीं कर सकते थे फिल्म Zwigato

Zwigato: कपिल शर्मा ने 2015 में “किस किस को प्यार करूं” फिल्म से सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद कपिल शर्मा ने फिरंगी फिल्म में काम किया और अब ज़्वीगाटो फिल्म रिलीज़ के लिए तैयार है। ज़्वीगाटो के ट्रेलर लांच के दौरान कपिल शर्मा ने फिल्म में काम करने को लेकर कुछ अहम बात की है यहां हम उसी बारे में बताने वाले हैं।

नई दिल्ली। कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा की तीसरी फिल्म ज़्वीगाटो का ट्रेलर लांच हो गया है। कपिल शर्मा के साथ इस फिल्म शहाना गोस्वामी भी दिखने वाली हैं। इस फिल्म को फेमस राइटर और डायरेक्टर नंदिता दास ने बनाया है। नंदिता दास ने इससे पहले फ़िराक़ और मंटो जैसी फिल्म को बनाया है। नंदिता दास को उनकी फिल्मों की वजह से जाना जाता है और फिल्मों में उनके काम को लेकर उन्हें सराहा भी जाता है। कपिल शर्मा एक कॉमेडियन हैं जिन्होंने कई कॉमेडी फिल्में की हुई हैं। कपिल शर्मा ने 2015 में “किस किस को प्यार करूं” फिल्म से सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद कपिल शर्मा ने फिरंगी फिल्म में काम किया और अब ज़्वीगाटो फिल्म रिलीज़ के लिए तैयार है। ज़्वीगाटो के ट्रेलर लांच के दौरान कपिल शर्मा ने फिल्म में काम करने को लेकर कुछ अहम बात की है यहां हम उसी बारे में बताने वाले हैं।

कपिल शर्मा ने ट्रेलर लांच के दौरान बताया कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि उन्हें इस तरह की फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा और नंदिता दास जैसी डायरेक्टर के साथ वो काम करेंगे। कपिल ने कहा, “मैंने जिंदगी में नहीं सोचा था और इन्होने भी नहीं सोचा था। मैं हमेशा नंदिता की मंटो और फ़िराक फिल्मों का फैन रहा हूं। उन सभी फिल्मों को देखने के बाद मैंने कभी ये नहीं सोचा था कि नंदिता मुझे किसी फिल्म में काम देंगी। इनकी फिल्में भले ही सीरियस रहती हों लेकिन निजी जिंदगी में नंदिता बहुत हंसमुख हैं। जब भी आप फिल्म देखोगे, आप सब उससे जुड़ पाओगे।”

इसके अलावा कपिल ने अपनी कास्टिंग को लेकर भी एक खुलासा किया और उन्होंने बताया कि आखिर क्यों इस फिल्म में कपिल शर्मा को लिया गया है। कपिल शर्मा ने खुद बताया कि जब नंदिता दास उन्हें कहानी सुना थीं, तब कपिल ने नंदिता से ही पूछा कि वो कपिल को क्यों इस फिल्म के लिए चुन रही हैं जिसका जवाब देते हुए नंदिता ने कहा, “अगर शाहरुख खान जैसा कोई ग्लोबल स्टार फिल्म के लिए हां करता है तब भी मैं उनके साथ फिल्म नहीं बनाउंगी। क्योंकि आपका चेहरा एक सामान्य व्यक्ति की तरह लगता है। और यही किरदार के लिए परफेक्ट है।