
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों में एक बार फिर बड़ा उछाल आया है। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से दिल्ली में 58 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। दिल्ली में अभी तक कोरोना से 35 सौ से अधिक व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। जबकि दिल्ली में कुल 1 लाख 18 हजार से अधिक लोग अभी तक कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।
दिल्ली सरकार ने गुरुवार को कोरोना बुलेटिन जारी करते हुए कहा, “बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 58 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। दिल्ली में अभी तक कोरोना से कुल 3545 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 1652 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। दिल्ली में अब कुल 1 लाख, 18 हजार 645 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं।”
Delhi reported 1,652 new COVID-19 cases and 58 deaths in the last 24 hours, taking active cases to 17,407 and death toll to 3,545. There are 658 containment zones: Delhi Health Department pic.twitter.com/aVhonOt443
— ANI (@ANI) July 16, 2020
दिल्ली में अभी तक सामने आए कोरोना पॉजिटिव मामलों में से 97,693 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। दिल्ली में 17,407 एक्टिव कोरोना रोगी हैं। एक्टिव कोरोना रोगियों में से 9652 कोरोना पॉजिटिव लोगों का उपचार उनके घरों पर ही हो रहा है। इन सभी व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
दिल्ली में अब कुल 658 कंटेनमेंट जोन है। यह वह इलाके हैं जहां एक साथ कई कोरोना रोगी पाए गए हैं। दिल्ली सरकार ने जून के पहले हफ्ते में अनुमान लगाया था कि 15 जुलाई तक दिल्ली में सवा दो लाख कोरोना रोगी हो सकते हैं। अनुमान था कि इनमें से एक लाख 34 हजार एक्टिव कोरोना रोगी होंगे और 34000 बेड की आवश्यकता होगी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा “जून के मुकाबले आज हम बेहतर स्थिति में हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोरोना से हमने जंग जीत ली है। अभी और काम किया जाना बाकी है। कोरोना फिर से बढ़ सकता है। हमें हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठ सकते।” इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि हमेशा मास्क पहने, सामाजिक दूरी बनाए रखे और हाथ धोते रहें। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने अंबेडकर नगर में निमार्णाधीन हॉस्पिटल के 200 बेड कोरोना रोगियों के उपचार में लाने का निर्देश दिया है।