प्रयागराज। एक तरफ माफिया अतीक अहमद को कल कोर्ट में पेश करने के लिए यूपी पुलिस गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज ला रही है। उमेश पाल को अगवा करने के मामले में प्रयागराज के कोर्ट से फैसला आना है। वहीं, जिले में पुलिस विभाग से 17 और पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है। इससे पहले प्रयागराज पुलिस ने 2 इंस्पेक्टर समेत 8 पुलिसकर्मियों को जिले से ट्रांसफर कर दिया था। पुलिस विभाग के मुताबिक सभी ट्रांसफर प्रशासनिक कारणों से किए गए हैं। वहीं, सूत्रों का कहना है कि अतीक अहमद के गैंग से करीबी के शक के कारण इन पुलिसवालों का तबादला किया गया है। जिन नए पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर प्रयागराज से बाहर हुआ है, उनमें 1 सब इंस्पेक्टर, 1 उर्दू अनुवादक, 11 हेड कॉन्सटेबल और 4 कॉन्सटेबल हैं।
ट्रांसफर होने वाले ताजा पुलिसकर्मियों के बारे में आपको जानकारी देते हैं। इनमें सब इंस्पेक्टर मेराज खान को पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पीलीभीत तबादला किया गया है। हेड कॉन्सटेबल जावेद खान को हरदोई, तौफीक खान को औरैया, सरफराज खान को फतेहगढ़, सिराज अहमद खान को एटा, अफरोज खान को इटावा, अफरोज खान द्वितीय को हमीरपुर, नौशाद को बलरामपुर तबादला किया गया है। वहीं, हेड कॉन्सटेबल मोहम्मद बाबर खान को अमरोहा, मोहम्मद शाहिद खान को बागपत, इरशाद अहमद सिद्दीकी को बुलंदशहर और मोहम्मद शाह आलम को पीलीभीत ट्रांसफर किया गया है। जबकि, सिपाही मोहम्मद आमिर खान को गोंडा, मेराज खान को जालौन, मोहम्मद आकिब रजा खान को सीतापुर, अरशद खान को आगरा भेजा गया है। उर्दू अनुवादक मुनव्वर खान को हाथरस ट्रांसफर किया गया है।
बीती फरवरी में प्रयागराज में विधायक रहे राजूपाल की हत्या के गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटे असद समेत तमाम आरोपी हैं। आरोपी फरार हैं। इन सभी पर 5-5 लाख का इनाम पहले ही घोषित हो चुका है। अतीक गैंग के दो गुर्गों को प्रयागराज पुलिस मुठभेड़ में मार चुकी है। इस बीच, खबर है कि माफिया अतीक अहमद की बहन साबरमती जेल से प्रयागराज तक अपने भाई को ला रहे पुलिस के काफिले के साथ चल रही है। उसने झांसी में मीडिया से फिर शक जताया कि अतीक अहमद का एनकाउंटर पुलिस कर सकती है। हालांकि, यूपी पुलिस के सूत्रों के मुताबिक इस तरह की बातें महज अफवाह हैं और पूरी सुरक्षा में अतीक को प्रयागराज तक पहुंचाया जाएगा। जहां जेल में उसके लिए अलग सेल, सीसीटीवी फुटेज और खास सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।