जबलपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश एटीएस के साथ संयुक्त कार्रवाई में जबलपुर से आतंकी संगठन आईएसआईएस के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। एनआईए ने छापेमारी के बाद आईएसआईएस से जुड़े 3 लोगों सैयद ममूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद को गिरफ्तार किया है। एनआईए और मध्यप्रदेश एटीएस ने जबलपुर में 13 जगह छापे मारे थे। एनआईए सूत्रों के मुताबिक इन छापों में बड़ी तादाद में धारदार हथियार, आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस मिले। इनको जब्त किया गया है। एनआईए ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से 7 दिन की पुलिस रिमांड पर दिया गया।
एनआईए ने आधिकारिक तौर पर जानकारी दी है कि मोहम्मद आदिल खान के आईएसआईएस से जुड़े होने के बारे में उसे पिछले साल अगस्त में जानकारी मिली थी। तभी से उस पर जांच एजेंसी ने नजर टिकाई थी। इसके बाद इस साल 24 मई को केस दर्ज किया गया। एनआईए के मुताबिक आदिल और बाकी के आरोपी सोशल मीडिया के जरिए आईएसआईएस के प्रचार में लगे थे। ये लोग घरों और कुछ मस्जिदों में बैठक करते थे। तीनों का इरादा देश में आतंकी घटनाएं करने का था। आदिल खान कई यूट्यूब चैनल, वाट्सएप ग्रुप और इंस्टाग्राम हैंडल्स के जरिए अपनी गतिविधियों को बढ़ाने का काम कर रहा था।
तीनों आरोपियों के बारे में एनआईए का कहना है कि ये आतंकी गतिविधि के लिए फंड भी जमा कर रहे थे। इसके अलावा युवाओं को बरगला रहे थे। हथियार और गोला-बारूद खरीदने की तैयारी में थे। आरोपियों में शामिल सैयद ममूर अली के बारे में एनआईए का कहना है कि उसने वाट्सएप ग्रुप बनाया था। वो पिस्टल खरीदने की तैयारी कर रहा था और अवैध असलहा तस्करों से संपर्क बनाए हुए था। जांच के दौरान एनआईए को पता चला कि शाहिद नाम का आरोपी हथियारों की खेप इकट्ठा करने में लगा था। उसने पिस्टल, आईईडी और ग्रेनेड हासिल करने की योजना बनाई थी। एनआईए ने डॉन अबु सलेम के वकील नईम खान के यहां भी छापा मारा था। नईम को अपने बेटे के साथ पूछताछ के लिए तलब किया गया है।