newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

SSC Scam: ED रेड के बाद से ‘कैश क्वीन’ अर्पिता मुखर्जी की 4 कार गायब, CCTV से हो रही तलाश

SSC Scam: इन छापेमारियों में अब तक ईडी के हाथ करोड़ों का कैश हाथ लग चुका है वहीं, अब ईडी की रेड के बाद अर्पिता मुखर्जी की चार कारें गायब बताई जा रही हैं। ईडी सूत्रों की मानें तो अर्पिता की ये चारों कारें उसके डायमंड सिटी कॉम्प्लेक्स से गायब होने की बात कही जा रही है।

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (ED) की टीम इस वक्त पश्चिम बंगाल (West Bengal) शिक्षक भर्ती घोटाले (SSC Scam) की जांच में लगी हुई है। इस मामले में ईडी की तरफ से अब तक शिक्षक भर्ती घोटाले में आरोपी पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के कई ठिकानों पर कार्यवाही कर चुकी है। इन छापेमारियों में अब तक ईडी के हाथ करोड़ों का कैश हाथ लग चुका है वहीं, अब ईडी की रेड के बाद अर्पिता मुखर्जी की चार कारें गायब बताई जा रही हैं। ईडी सूत्रों की मानें तो अर्पिता की ये चारों कारें उसके डायमंड सिटी कॉम्प्लेक्स से गायब होने की बात कही जा रही है। इन चार कारों में से 2 कार अर्पिता के नाम पर हैं। अर्पिता के डायमंड सिटी फ्लैट से गिरफ्तारी होने के बाद से ही इन कारों के गायब होने की बात बताई जा रही हैं। वहीं, अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर इन गायब हुईं कारों को खोज शुरू हो गई है।

arpita mukherjee cash 1

गायब हुई चार कारों में से जो दो गाड़ियां अर्पिता मुखर्जी के नाम पर हैं उनमें होंडा सिटी (WB 06T 6000) और ऑडी (WB 02AB 9561) शामिल हैं। बता दें, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 23 जुलाई को अर्पिता के फ्लैट पर पहली बार छापेमारी की थी। इस छापेमारी में ईडी के हाथ करीब 21 करोड़ रुपए कैश लगा था। इतना ही नहीं ईडी ने अर्पिता के घर से 20 मोबाइल और 50 लाख रुपए की ज्वैलरी को भी जब्त किया था। ईडी को अर्पिता के घर से करीब 60 लाख की विदेशी करेंसी भी बरामद हुई थी। इनकी बरामदगी के बाद ही ईडी ने अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया था।

arpita mukherjee and parth chatterjee

गिरफ्तारी के बाद ईडी की पूछताछ में अर्पिता मुखर्जी ने अपनी कुछ और संपत्तियों का भी खुलासा किया था। जिसमें कोलकाता के बेलघरिया स्थित एक फ्लैट भी था। ईडी इस फ्लैट में दरवाजा तोड़कर दाखिल हुई थी जिसमें उन्हें 27.9 करोड़ रुपए कैश मिला है। ईडी को इसमें 2000 रुपए और 500 रुपए के नोटों के बंडल बरामद हुए थे। कहा ये भी जा रहा है कि नोटों को 20-20 लाख और 50-50 लाख के बंडल बनाकर रखा गया था। दोनों दिन की कार्रवाई के दौरान बरामद हुए कैश को जोड़ा जाए तो ये करीब 50 करोड़ (48.9 करोड़) रुपए हो जाता है।