newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में जैश के 4 आतंकी गिरफ्तार, रच रहे थे बड़े हमले की साजिश

Jammu Kashmir: बता दें कि जम्मू कश्मीर में लगातार आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबल अभियान चला रहे हैं। इसके तहत जम्मू पुलिस ने जैश के चार आतंकियों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।

नई दिल्ली। 15 अगस्त को देखते हुए सेना और तमाम सुरक्षाबल एकदम मुस्दैत नजर आ रहे हैं। इसी के चलते शनिवार को जानकारी सामने आई कि जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि बड़े हमले की साजिश को लेकर जैश के चार आतंकियों को जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जैश के मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने चार आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे। बता दें कि आजादी का जश्न 15 अगस्त को मनाया जाता है, ऐसे में हर साल आतंकियों की कोशिश रहती है कि किसी बड़े हमले को अंजाम दिया जाय। बता दें कि आतंकियों की साजिश कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोटरसाइकिल आईईडी का इस्तेमाल कर हमले की थी। लेकिन समय रहते पुलिस की मुस्तैदी से यह नाकाम हो गई।

Jammu-and-Kashmir-police
File Photo

बता दें कि जम्मू कश्मीर में लगातार आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबल अभियान चला रहे हैं। इसके तहत जम्मू पुलिस ने जैश के चार आतंकियों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। ये आतंकी ड्रोन से जो हथियार गिराए जा रहे थे उन्हें घाटी में इकट्ठा कर रहे थे। जिसके बाद किसी साजिश को अंजाम देने का प्लान था। साथ ही ये लोग वाहन में आईईडी लगाकर 15 अगस्त से पहले हमला करने की फिराक में थे। साथ ही देश के अन्य शहरों में भी टारगेट की रेकी कर रहे थे।

पकड़े गए आतंकियों में पुलिस ने सबसे पहले मुंतजिर मंजूर को गिरफ्तार किया। मंजूर पुलवामा का रहने वाला है और वो जैश का आतंकी है। उसके पास से पुलिस को एक पिस्टल, एक मैगजीन और 8 राउंड कारतूस, दो चीनी हैंडग्रेनेड बरामद हुए हैं। इस तरह के हथियारों को ले जाने के लिए वो ट्रक का इस्तेमाल कर रहा था, उसे भी सीज कर दिया गया।

इस मामले में जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक ने जानकारी दी कि, “पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और 4 आतंकवादियों को गिरफ़्तार किया। ये आतंकवादी ड्रोन से गिराए गए हथियारों को इकट्ठा करने और कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवादियों को हथियार सप्लाई करने की योजना बना रहे थे।”