newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Oxygen Crisis: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, PM केयर्स फंड से देश में बनेंगे 551 मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट

Oxygen Crisis: दरअसल देश में अब पीएम केयर्स फंड से सरकारी अस्पतालों में 550 से अधिक ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट स्थापित किए जाएंगे। इसकी जानकारी रविवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने दी है। 

नई दिल्ली। एक तरफ जहां देशभर में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर ने कोहराम मचा दिया है। हर दिन कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर कई राज्यों में कोरोना संकट के बीच ऑक्सीजन की किल्लत की खबरें भी लगातार सामने आ रही है। इसी क्रम में अब ऑक्सीजन की किल्लत न हो इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल देश में अब पीएम केयर्स फंड से सरकारी अस्पतालों में 550 से अधिक ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट स्थापित किए जाएंगे। इसकी जानकारी रविवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने दी है।

PMO ने जानकारी दी गई कि, प्रधानमंत्री के अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने के निर्देश की दिशा में कदम उठाते हुए PM केयर्स फंड ने सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में 551 डेडिकेटेड प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन मेडिकल ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने के लिए फंड के आवंटन की मंजूरी दी है।

अमित शाह ने पीएम को दिया धन्यवाद

वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले पर खुशी जताई है।

बता दें कि रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,49,691 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में मरने वालों की संख्या 2,767 दर्ज की गई।