newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

तबलीगी जमात की वजह से 14 राज्यों में तेजी से फैला कोरोनावायरस, 48 घण्टे में आए 647 नए केस

निजामुद्दीन के मरकज़ में हुई तबलीगी जमात की सभा के बाद कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। और अब इससे निपटना देश के लिए एक चुनौती है।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए हर तरीका आजमा रही है। लेकिन फिर भी कुछ लोगों के साथ नहीं देने की वजह से कोरोना संकट बढ़ता जा रहा है। केंद्र सरकार की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में हाल ही में कोरोना के बेहद तेजी से बढ़े मामलों पर चर्चा की गई।

tablighi jamaat nizamuddin markaz

इस प्रेस कांफ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जो सबसे बड़ी बात कही गई है वो के है कि लॉक डाउन के चलते देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले तो लगातार आ रहे थे मगर वो एक हद तक काबू में ही थे, उनमें तेजी नहीं थी और हालात कंट्रोल में थे। लेकिन निजामुद्दीन के मरकज़ में हुई तबलीगी जमात की सभा के बाद मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। और अब इससे निपटना देश के लिए एक चुनौती है।

इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से लव अग्रवाल ने कहा कि बीते 2 दिनों में 647 कोरोना वायरस के संक्रमण के जो मामले आए हैं वह सिर्फ जमात से जुड़े लोगों के हैं। इस लिहाज से इंतजामों को करने की चुनौती भी बढ़ गई है।

Ministry of Health Lav Agarwal

साथ ही गृह मंत्रालय की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये कहा गया कि स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बदतमीजी की कुछ घटनाएं हमारे संज्ञान में आई हैं, ये शर्मनाक हरकत है। इस मामले में हमने हमने राज्य सरकारों को ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

तबलीगी जमात मामले में गृह मंत्रालय ने 960 लोगो को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। मगर 360 विदेशी लोग वापस पहुंच चुके हैं। सरकार उनको भी ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई कर रही है।  गौरतलब है कि केंद्र सरकार किसी भी तरीके से कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड होने से पहले रोकना चाहती है।