newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat Assembly Election: गुजरात में पहले दौर के चुनाव के लिए 89 सीटों पर 788 प्रत्याशी, महिलाओं की भी अच्छी संख्या

राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक 89 सीटों के लिए कुल 1362 लोगों ने परचा भरा था। जांच के बाद इनकी संख्या घटकर 999 रह गई थी। 17 नवंबर को नाम वापसी के बाद अब 788 उम्मीदवार ही मैदान में हैं।

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए अगले महीने वोटिंग होनी है। पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को वोटिंग कराई जाएगी। बाकी 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी। जिन 89 सीटों पर पहले चरण में वोटिंग होनी है, उनमें 788 उम्मीदवारों ने परचा भरा है। इनमें 70 महिलाएं भी हैं। कुल 788 प्रत्याशियों में से 339 निर्दलीय हैं। सभी सीटों पर 27 साल से सत्ता पर काबिज बीजेपी, उसकी प्रतिद्वंदी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी AAP ने उम्मीदवार उतारे हैं। इनके अलावा बीएसपी ने 57 और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने 6 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं।

ELECTION COMMISION

चुनाव आयोग के मुताबिक 89 सीटों के लिए कुल 1362 लोगों ने परचा भरा था। जांच के बाद इनकी संख्या घटकर 999 रह गई थी। 17 नवंबर को नाम वापसी के बाद अब 788 उम्मीदवार ही मैदान में हैं। वोटिंग के दिन करीब आ रहे हैं। ऐसे में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपनी चुनावी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। पीएम नरेंद्र मोदी आज से प्रचार की शुरुआत करेंगे। वो पहले दौर के चुनाव से पहले 25 जनसभाएं करेंगे। अगले 3 दिन में मोदी की 8 चुनावी जनसभाएं हैं।

modi kejriwal rahul gandhi

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, उनकी पार्टी से पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं। कई जगह केजरीवाल, मान और सिसोदिया की चुनावी रैलियां और रोड-शो हो चुके हैं। केजरीवाल ने दावा किया है कि चुनाव में कांग्रेस को 5 सीटें मिलेंगी। वहीं, बीजेपी और कांग्रेस का दावा है कि आम आदमी पार्टी को गुजरात में एक भी सीट मिलने वाली नहीं है। बताया जा रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी 22 नवंबर को गुजरात जाकर प्रचार करेंगे। चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। तभी पता चलेगा कि गुजरात में इस बार जीत का परचम एक बार फिर बीजेपी फहराती है, या राज्य के वोटर किसी और को अपनी पसंद बनाते हैं।