newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

J-K: कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों की नापाक हरकत, पंडित महिला को मारी गोली, इलाज के दौरान गई जान

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा लगातार पंडितों को निशाना बनाया जा रहा है। अब कुलगाम के गोपालपुरा में एक पंडित महिला को संदिग्ध आतंकियों ने निशाने बनाते हुए गोली मार दी। गोली लगने के बाद घायल शिक्षक महिला को अस्पताल में इलाज के लिए शिफ्ट किया गया लेकिन तब तक महीला दम तोड़ …

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा लगातार पंडितों को निशाना बनाया जा रहा है। अब कुलगाम के गोपालपुरा में एक पंडित महिला को संदिग्ध आतंकियों ने निशाने बनाते हुए गोली मार दी। गोली लगने के बाद घायल शिक्षक महिला को अस्पताल में इलाज के लिए शिफ्ट किया गया लेकिन तब तक महीला दम तोड़ चुकी थी। इस घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंद कर दी गई है। वहीं, सुरक्षबलों की तरफ से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

JAMMU AND KASHMIR

कश्मीर पुलिस की तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि कुलगाम के गोपालपुरा इलाके में आतंकियों ने महिला टीचर के ऊपर फायरिंग कर दी। आतंकियों का शिकार हुई टीचर का नाम रजनीबाल है। वो सांबा की रहनेवाली थी और उनके पति का नाम राजकुमार है। इस वक्त रजनीबाल कुलाम के चवलगाम में थी। गोपालपुरा में रजनीबाल की ड्यूटी चल रही थी। पुलिस का कहना है कि जो भी आतंकी इस जघन्य अपराध में शामिल थे उनकी जल्द पहचान कि जाएगी और उनका खात्मा भी किया जाएगा।

इधर, अब कुलगाम के गोपालपुरा में पंडित महिला को संदिग्ध आतंकियों द्वारा मौत के घाट उतारे जाने के मामले पर राजनेताओं की भी प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम में एक और प्रवामी सरकारी महिला टीचर के ऊपर हमला किया गया। उन्होंने आगे कहा कि रिपोर्ट है कि उनकी स्थिति खराब है। दुआ करता हूं कि वे इस हमले से बच जाएं।’

इससे 2 हफ्ते पहले जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आंतकियों ने राजस्व विभाग में कार्यरत एक अधिकारी को गोली मार दी थी। राहुल भट्ट नाम के इस व्यक्ति को आंतकियों ने उसके ऑफिस में ही गोली मारी थी जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान इस व्यक्ति की मौत हो गई थी। हालांकि सुरक्षाबलों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट को मौत के घाट उतारने वाले तीनों आतंकियों को ढेर कर बदला ले लिया था। इन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने बांडीपोरा में हुई मुठभेड़ के दौरान मौत के घाट उतारा। तीनों ही आतंकी राहुल भट्ट की हत्या में संलिप्त थे।

RAHUL BHATT