नई दिल्ली। दिल्ली में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए आम आदमी पार्टी ने एक और अहम कदम उठाया है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि ‘महिला सम्मान योजना’ के तहत सोमवार, 23 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस योजना के अंतर्गत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया होगी आसान
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा, “महिला सम्मान योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। इसके लिए किसी को कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी। हमारी टीम खुद आपके घर आएगी और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करेगी। रजिस्ट्रेशन के बाद महिलाओं को कार्ड भी दिया जाएगा।”
हमने हाल ही में दिल्ली के लोगों के लिए 2 बड़ी योजनाओं की घोषणा की थी। महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना।
कल से हमारी टीम घर-घर जाकर इन दोनों योजनाओं का रजिस्ट्रेशन करेगी। इसमें रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपका दिल्ली का वोटर कार्ड होना बहुत ज़रूरी है। pic.twitter.com/DnzFFZJ300
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 22, 2024
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि इस योजना से महिलाओं को घर चलाने में मदद मिलेगी और बेटियों की पढ़ाई का बोझ भी कम होगा।
दिल्ली की महिलाओं को घर बैठे मिलेगा लाभ
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है। हमारी सरकार ने महिलाओं के लिए 2100 रुपये प्रति माह की सम्मान निधि देने का फैसला किया है। कई लोगों ने फोन कर रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख पूछी थी। अब मैं घोषणा करता हूं कि 23 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो रही है।”
Great news for Delhiites 😍🙌
Registrations for the ‘Mahila Samman Yojana’, which provides Rs. 2100 per month to every woman ₹ and the ‘Sanjeevani Yojana’, which provides unlimited free treatment to the elderly even in private hospitals, are starting from December 23. #Delhi pic.twitter.com/jyxQpKZiAQ
— ASHISH YADAV. (@Ashish4563yadav) December 22, 2024
‘संजीवनी योजना’ के तहत बुजुर्गों को मुफ्त इलाज
महिलाओं के साथ ही दिल्ली के बुजुर्गों के लिए भी एक बड़ी घोषणा की गई है। केजरीवाल ने बताया कि ‘संजीवनी योजना’ के तहत बुजुर्गों को मुफ्त इलाज मिलेगा। इसका लाभ सिर्फ दिल्ली के मतदाताओं को ही मिलेगा।
उन्होंने कहा, “हमारी टीम बुजुर्गों के पास जाएगी और उनका रजिस्ट्रेशन करेगी। अगर किसी का नाम मतदाता सूची से कट गया है, तो हमारी टीम उसे फिर से जोड़ने में मदद करेगी।”
एलजी को संदेश, ‘दिल्ली वालों के लिए काम करें’
अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उपराज्यपाल को भी संदेश दिया। उन्होंने कहा, “मैं एलजी साहब से कहना चाहता हूं कि वे हमारी कमियां बताएं, हम उन्हें सुधारेंगे। लेकिन केजरीवाल को गाली देने से कुछ नहीं होगा। दिल्ली वालों के लिए काम करने से ही बदलाव आएगा।”
महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के साथ, दिल्ली सरकार ने एक बार फिर जनता की जरूरतों को प्राथमिकता देने का संदेश दिया है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद योजना का लाभ जल्द ही दिल्ली की महिलाओं और बुजुर्गों को मिलने की उम्मीद है।