newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

AAP Released First List Of candidates For Delhi Assembly Elections : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की कैंडिडे्टस की पहली लिस्ट, बीजेपी और कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को तरजीह

AAP Released First List Of candidates For Delhi Assembly Elections : आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इन उम्मीदवारों में 6 ऐसे हैं जो हाल ही में बीजेपी और कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। इनके अतिरिक्त केजरीवाल ने अपनी पार्टी के 3 उन नेताओं पर दोबारा भरोसा जताया है जो 2020 का विधानसभा चुनाव हार गए थे।

नई दिल्ली। दिल्ली में अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अभी से कमर कस ली है। पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है। इस सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। खास बात यह है कि इन 11 में से 6 उम्मीदवार ऐसे हैं जो हाल ही में बीजेपी और कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। कुछ सीटों पर तो केजरीवाल ने अपने मौजूदा विधायकों का टिकट काटकर दूसरे दलों से आए नेताओं को टिकट दी है।

विधानसभा सीट और उम्मीदवार

– लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी

– रोहतास नगर से सरिता सिंह

– विश्वास नगर से दीपक सिंघला

– किराड़ी से अनिल झा

– छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर

– बदरपुर से राम सिंह नेताजी

– सीमापुरी से वीर सिंह धींगान

– सीलमपुर से जुबैर चौधरी

– करावल नगर से मनोज त्यागी

– मटियाला से सोमेश शौकीन

– घोंडा से गौरव शर्मा

इस तरह से देखा जाए तो अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के पुराने नेताओं पर बीजेपी और कांग्रेस से आए लोगों को तरजीह दी है। 11 में से 6 उम्मीदवार ऐसे ही जो हाल ही में बीजेपी या कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए हैं। इनमें से कुछ ब्रह्मा सिंह तंवर और अनिल झा बीजेपी में रहते हुए जबकि वीर सिंह धींगान कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं। इनके अतिरिक्त बीबी त्यागी बीजेपी से और जुबेर चौधरी, सोमेश शौकीन कांग्रेस छोड़कर आए हैं। आम आदमी पार्टी ने किराड़ी से मौजूदा विधायकों ऋतुराज झा, सीलमपुर से अब्दुल रहमान और मटियाला से गुलाब सिंह का टिकट काट दिया है। आप कैंडिडेट्स की इस लिस्ट में तीन नाम ऐसे भी हैं जो 2020 का विधानसभा चुनाव हार गए थे मगर केजरीवाल ने उनको एक और मौका दिया है, उनमें दीपक सिंगला, सरिता सिंह और राम सिंह नेताजी शामिल हैं।