newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: AAP ने ली PM मोदी के खिलाफ विवादित पोस्टर लगाने की जिम्मेदारी!

Delhi: आप ने कोरोना वैक्‍सीन की कमी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते हुए शहर के कई हिस्सों में पोस्टर लगाए जाने की रविवार को जिम्मेदारी ली। इस बात की जानकारी देते हुए आप नेता दुर्गेश पाठक ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई पार्टी को रोक नहीं पाएगी और वह अभियान चलाकर पूरे शहर एवं देश में ऐसे पोस्टर लगा देगी।

नई दिल्ली।  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के कई हिस्सों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की आलोचना करने वाले पोस्टरों के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस सिलसिले में करीब 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। ये पोस्टर दिल्ली के कई हिस्सों में लगाए गए थे। जिसमें लिखा था, “मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी?” वहीं अब इस मामले में एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल
पीएम मोदी के खिलाफ विवादित पोस्टर लगाने की जिम्मेदारी आम आदमी पार्टी (AAP) ने ली है।

आप ने कोरोना वैक्‍सीन की कमी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते हुए शहर के कई हिस्सों में पोस्टर लगाए जाने की रविवार को जिम्मेदारी ली। इस बात की जानकारी देते हुए आप नेता दुर्गेश पाठक ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई पार्टी को रोक नहीं पाएगी और वह अभियान चलाकर पूरे शहर एवं देश में ऐसे पोस्टर लगा देगी। उन्होंने कहा, ‘आप ऐसे पोस्टरों के पीछे है। मुझे और हमारे विधायकों को गिरफ्तार कीजिए लेकिन गरीब लोगों को परेशान मत कीजिए जिन्होंने थोड़े से पैसों के लिए पोस्टर चिपकाए।’

poster

इससे रविवार को पीएम मोदी के खिलाफ जिस पोस्टर को लेकर दिल्ली में गिरफ्तारियां हुई हैं, उस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी वही पोस्टर शेयर किए थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तस्वीर शेयर करते हुए कहा है कि मुझे भी गिरफ्तार कर लो।