newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Arvind Kejriwal : ‘आप दिल्ली आइए… केजरीवाल ने असम के CM हिमंता बिस्वा को चाय पर आने का दिया न्यौता

Arvind Kejriwal : मैं हिमंत बाबू को कहना चाहूंगा कि आप असम के मुख्यमंत्री तो बन गए पर असम की संस्कृति नहीं आई आपको। असम के लोग बहुत अच्छे हैं। यहां के लोग बहुत प्यारे हैं। असम के लोग अपने अतिथि का स्वागत करते हैं। असम के लोग अपने गर आए अतिथि को घर ले जाते हैं खाना खिलाते हैं और स्वागत करते हैं। असम के लोग जेल भेजने की धमकी नहीं देते। मैं हिमंत बाबू से निवेदन करता हूं कि आप मुख्यमंत्री बन गए, थोड़ी सी असम की संस्कृति भी सीख आपको भी सीखनी चाहिए थी।”

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समय असम के दौरे पर हैं, यहां एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए केजरीवाल ने मुख्यमंत्री हिमंता सरमा पर निशाना साधते हुए दिल्ली में अपने घर आकर चाय पीने का निमंत्रण दिया। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा, आप आइए दिल्ली, मैं आपको अपने साथ घुमाऊंगा, दिखाऊंगा कि हमने दिल्ली के अंदर कितना काम किया है। दरअसल, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल का ये बयान हिमंता बिस्वा सरमा की धमकी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने केजरीवाल को चेतावनी दी थी कि अगर आपने मेरे ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए तो में आपके ऊपर मानहानि का मामला दर्ज करवाऊंगा, आपको फिर जेल की हवा खानी पड़ेगी।

 

दरअसल, कुछ दिनों पहले अरविंद केजरीवाल ने कथित तौर पर दिल्ली विधानसभा में कहा था कि हिंमता बिस्वा सरमा के खिलाफ मामले दर्ज हैं। इसपर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए असम के सीएम ने कहा था कि, ‘क्या देश में कहीं भी मेरे खिलाफ कोई प्राथमिकी या मामला है? मैं उन पर मुकदमा करना चाहता था लेकिन एक कायर की तरह उन्होंने विधानसभा के अंदर बात की।’ सरमा ने कहा था कि केजरीवाल दो अप्रैल को यहां आएं और कहें कि मैं भ्रष्ट हूं। अगले ही दिन मैं उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर करूंगा जैसा कि मैंने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विरुद्ध दर्ज करवाया है।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले की बात है जब दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को लेकर एक बयान दिया था। इस पर असम के सीएम ने कहा था कि अगर केजरीवाल ने विधानसभा के बाहर यह बात कही तो वो उनके खिलाफ मुकदमा करेंगे। अब गुवाहाटी पहुंचने के बाद केजरीवाल ने हिमंता बिस्वा सरमा पर एक बार फिर पलटवार किया है। एक जनसभा में केजरीवाल ने कहा, ‘दो दिन से धमकी दे रहे हैं कि केजरीवाल आएगा तो मैं जेल में डाल दूंगा। ये क्या है यार। मैं पुलिस से पकड़वाऊंगा केजरीवाल को, अरे मैं कोई आतंकवादी हूं, क्यों पकड़वाओगे मुझे? मैं हिमंत बाबू को कहना चाहूंगा कि आप असम के मुख्यमंत्री तो बन गए पर असम की संस्कृति नहीं आई आपको। असम के लोग बहुत अच्छे हैं। यहां के लोग बहुत प्यारे हैं। असम के लोग अपने अतिथि का स्वागत करते हैं। असम के लोग अपने गर आए अतिथि को घर ले जाते हैं खाना खिलाते हैं और स्वागत करते हैं। असम के लोग जेल भेजने की धमकी नहीं देते। मैं हिमंत बाबू से निवेदन करता हूं कि आप मुख्यमंत्री बन गए, थोड़ी सी असम की संस्कृति भी सीख आपको भी सीखनी चाहिए थी।”