newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: इस मामले में जांच एजेंसी ने अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कसा शिकंजा, ‘आप’ विधायक को फिर मिला ACB का बुलावा

बहरहाल, अब आगमी दिनों एसीबी की पूछताछ के बाद यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करती है और दिल्ली की राजनीति का पारा कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन आइए उससे पहले ये जान लेते हैं कि आखिर वो माजरा क्या है, जिसकी वजह से एसीबी ने आप विधायक पर शिकंजा कसा है।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के दिन कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। पहले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन फिर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप विधायक अमानतुल्लाह खान जांच एजेंसी रडार में आ चुके हैं। जिसे लेकर आगामी दिनों में दिल्ली का राजनीतिक पारा अपने चरम पर पहुंच सकता है। बता दें कि आप विधायक अमानतुल्लाह खान को एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो ) का नोटिस भेजा गया है। उन्हें आगामी शुक्रवार को पूछताछ को पूछताछ के लिए पेश होना है, जिस पर उन्होंने कहा कि जुमे की नमाज अदा करने के बाद वे पूछताछ में शामिल होंगे। इसके साथ ही कुछ अन्य लोगों को भी एसीबी की ओर से नोटिस भेजा गया है, जिसमें हफूज मोहम्मद, निबाद खान और खालिद उस्मानी शामिल हैं।

बहरहाल, अब आगमी दिनों एसीबी की पूछताछ के बाद यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करती है और दिल्ली की राजनीति का पारा कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन आइए उससे पहले ये जान लेते हैं कि आखिर वो माजरा क्या है, जिसकी वजह से एसीबी ने आप विधायक पर शिकंजा कसा है।

आप विधायक अमानतुल्लाह खान

जानें पूरा माजरा

दरअसल, आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्य़क्ष का रहते हुए वित्तीय गड़बड़ी, वाहनों की खरीद में धांधली, दिल्ली वक्फ बोर्ड के नियमों का उल्लंघन करते हुए लोगों की नियुक्ति करने जैसे आरोप है। जिसे लेकर वर्तमान में एसीबी उनके खिलाफ जांच कर रही है। बता दें कि बीते दिनों एलजी ने उन्हें पद से हटाने की भी मांग की थी। ध्यान रहे कि इससे पहले साल 2020 में उन्हें एसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। अब इसी कड़ी में एक बार फिर से वे एसीबी की जांच के रडार में आ चुके हैं। अब आगामी दिनों में उनके खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई होती है। इसका सभी को इंतजार रहेगा।