newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: कोर्ट की फटकार के बाद अब AAP विधायक ने ही कर दी केजरीवाल की फजीहत, दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की कर दी मांग

AAP MLA Shoaib Iqbal on Covid crisis: मटिया महल से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक शोएब इकबाल (AAP MLA Shoaib Iqbal) ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में ना बेड है, ना ऑक्सिजन है, ना दवाइयां मिल रही है। यहां कोई काम नहीं हो रहा है। आज हमें विधायक होने पर शर्म आ रही है क्योंकि हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार जारी है। हर दिन कोरोना के नए मामलों के साथ-साथ मौतों का भी आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं राजधानी दिल्ली बात करें तो, राज्य में हालत बद से बदतर होते जा रहे है। वहीं इन सबके बीच राजधानी  में कोरोना की बिगड़ती स्थिति को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक ने अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए है। इतना ही नहीं आप विधायक ने दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की अपील मांग भी कर डाली। बता दें कि इससे पहले राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन सिलेंडरों और दवाओं की कालाबाजारी पर हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार को जमकर फटकार लगाई थी।

Coronavirus

मटिया महल से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक शोएब इकबाल (AAP MLA Shoaib Iqbal) ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में ना बेड है, ना ऑक्सिजन है, ना दवाइयां मिल रही है। यहां कोई काम नहीं हो रहा है। आज हमें विधायक होने पर शर्म आ रही है क्योंकि हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं। आप विधायक ने कोरोना के कारण दिल्ली में पैदा हुए हालात के मद्देनजर हाईकोर्ट से अपील करते हुए दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की अपील की है।

वहीं गुरुवार को दिल्ली सरकार ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान राजधानी में कोरोना से 395 व्यक्तियों की मौत हुई है। कोरोना के कारण होने वाली मौतों का यह एक नया रिकॉर्ड है। दिल्ली में इससे पहले 1 दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना रोगियों की मौत नहीं हुई है।