नई दिल्ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने देशभर में 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोलने के मोदी सरकार के फैसले का स्वागत किया है। एबीवीपी ने कहा है कि मौजूदा चिकित्सा आवश्यकताओं के अनुरूप देश के मेडिकल शिक्षा क्षेत्र को उन्नत करने की दिशा में शीघ्रता से प्रयास करने की जरूरत है। एबीवीपी की मांग है कि देश के सभी जिलों में मेडिकल शिक्षा क्षेत्र की सीटों की बढ़ोतरी और बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में पारदर्शिता तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य सरकार शीघ्रता से करे।
एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि देश में 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोलने का निर्णय स्वागतयोग्य तथा वर्तमान की चिकित्सा आवश्यकताओं को पूर्ण करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। देश के विभिन्न जिलों में अधिक नर्सिंग सीटों की उपलब्धता होने से विद्यार्थियों को भी लाभ होगा तथा देश के चिकित्सा ढांचे में सुधार की दिशा में भी यह कदम महत्वपूर्ण है। देश की जनसंख्या के अनुपात में चिकित्सा क्षेत्र में प्रशिक्षित पेशेवरों की आवश्यकता पूर्ण करने की दिशा में शीघ्र ऐसे ही निर्णय लिए जाने चाहिए।
एबीवीपी के आयाम मेडिविजन के राष्ट्रीय संयोजक अभिनंदन बोकरिया ने मोदी सरकार के इस अहम फैसले पर कहा कि देश के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाने चाहिए तथा मेडिकल शिक्षा की फीस आम भारतीयों की आर्थिक सुविधानुसार होनी चाहिए। नए नर्सिंग कॉलेज की घोषणा शीघ्रता से जमीनी धरातल पर उतरनी चाहिए तथा निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्य पूर्ण होकर ये नर्सिंग कॉलेज संचालित किए जाने चाहिए। एबीवीपी ने सरकार से ये मांग भी की है कि पहले से ही संचालित नर्सिंग कॉलेजों और मेडिकल कॉलेजों में विश्वस्तरीय शोध तथा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो।