newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mafia Ateeq Ahmad: माफिया अतीक से रिश्ते में फंस सकते हैं प्रयागराज में बीएसपी के कुछ स्थानीय नेता, सूत्रों के मुताबिक गहरे हैं रिश्ते

इस बीच, दिल्ली से गिरफ्तार अतीक के 3 करीबियों ने उमेश पाल हत्याकांड में शामिल माफिया के बेटे असद के बारे में ताजा खुलासा किया है। पता ये भी चला है कि हत्याकांड के बाद अतीक के बेटे ने एक मजार पर चादर भी चढ़ाई थी। इस मजार पर अतीक का परिवार पहले भी चादर चढ़ाता रहा है।

लखनऊ। उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद, उसकी पत्नी, बहन, भानजियां, बेटा वगैरा तो फंसे ही हैं। अब इस मामले में बीएसपी के कुछ नेताओं की तरफ भी जांच की सुई घूम सकती है। सूत्रों के मुताबिक अतीक अहमद और उसके परिवार से बीएसपी के प्रयागराज स्थित कुछ स्थानीय नेताओं के गहरे रिश्ते थे। इनके बीच रकम के लेन-देन का भी पता पुलिस को चला है। सूत्रों के मुताबिक इन नेताओं से पुलिस पूछताछ कर सकती है। इस बीच, दिल्ली से गिरफ्तार अतीक के 3 करीबियों ने उमेश पाल हत्याकांड में शामिल माफिया के बेटे असद के बारे में ताजा खुलासा किया है। पता ये भी चला है कि हत्याकांड के बाद अतीक के बेटे ने एक मजार पर चादर भी चढ़ाई थी।

umesh pal murder case
उमेश पाल पर गोलियां बरसाते हत्यारे का सीसीटीवी फुटेज।

अतीक के गिरफ्तार 3 करीबियों ने पूछताछ में बताया है कि उमेश पाल की हत्या के बाद माफिया का बेटा असद करीब 15 दिन तक दिल्ली में छिपा रहा। उसके बाद वो वहां से निकल गया। इन 3 लोगों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। असद के अलावा अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की भी यूपी पुलिस शिद्दत से तलाश कर रही है। वहीं, उमेश पाल की हत्या में शामिल बमबाज गुड्डू मुस्लिम समेत अन्य आरोपियों की भी तेजी से तलाश की जा रही है। खास बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम को पनाह देने के आरोप में अतीक के बहनोई डॉक्टर अखलाक को पहले ही प्रयागराज पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार किया था। अखलाक के घर सीसीटीवी फुटेज से पता चला था कि गुड्डू की उसके घर में खूब आवभगत हुई थी।

UMESH PAL1
माफिया अतीक अहमद और उमेश पाल की फाइल फोटो।

उमेश पाल की हत्या के मामले में फरार आरोपियों पर पुलिस ने बड़ा इनाम भी घोषित कर रखा है। अतीक की पत्नी शाइस्ता पर 50000 का इनाम है। वहीं, असद और गुड्डू मुस्लिम समेत उमेश पाल के हत्यारों पर 5-5 लाख रुपए के इनाम का एलान किया गया। सूत्रों के मुताबिक इन आरोपियों की तरफ से मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा। या फिर वीपीएन के जरिए सभी आपस में जुड़े हैं। इस वजह से इनकी लोकेशन का ठीक से पता नहीं चल पा रहा है। फिर भी जल्दी ही सबको गिरफ्तार किया जाएगा।